JE ने रिश्वत ली, फिर कहा- ‘इसे भी कुछ दे दीजिए…’, जनदर्शन में VIDEO पहुंचा, तुरंत सस्पेंड

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) शांतनु वर्धन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। यह कार्रवाई उस समय हुई जब एक व्यक्ति ने रिश्वत का वीडियो रिकॉर्ड कर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर को सौंप दिया। शिकायत के बाद बिजली विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए JE को निलंबित कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना ग्राम पंचायत भेंडरी की है, जहां JE शांतनु वर्धन एक ग्रामीण के घर नया बिजली कनेक्शन देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कनेक्शन देने के बदले में रिश्वत की मांग की और मौके पर ही पैसे लिए। उसी वक्त किसी ने मोबाइल से पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली। वीडियो में शांतनु वर्धन को पैसे गिनते हुए और अपने साथ आए कर्मचारी को भी हिस्सा देने की बात कहते हुए साफ देखा-सुना जा सकता है।
तुरंत हुई कार्रवाई
वीडियो के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने JE शांतनु वर्धन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। साथ ही उन्हें बीजापुर के कार्यपालन अभियंता कार्यालय से अटैच किया गया है। विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित कर्मचारी की भूमिका भी जांच के दायरे में है।