बागेश्वर धाम में हो रही महिलाओं की तस्करी? वायरल वीडियो पर धीरेंद्र शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी!

Dhirendra Krishna Shastri : पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। वीडियो में कुछ महिलाओं को जबरन एंबुलेंस में बैठाए जाने का दावा किया जा रहा है और इस मामले को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जोड़ते हुए उन पर महिला तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

धीरेंद्र शास्त्री का जवाब

विदेश यात्रा पर मौजूद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो संदेश जारी कर इन आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा—
“बागेश्वर धाम की जय, सन्यासी बाबा की जय, भारत माता की जय। हमें कुछ वीडियो भेजे गए हैं जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। मैं सभी पत्रकार बंधुओं और सोशल मीडिया के साथियों से कहना चाहता हूं कि किसी भी भ्रामक जानकारी में न फंसे और बिना जांच के अफवाहें न फैलाएं।”

उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह वीडियो “भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण” है और इसका मकसद सनातन धर्म को बदनाम करना है।

प्रशासन से पुष्टि करने की अपील

शास्त्री ने लोगों से अपील की कि किसी भी वीडियो या जानकारी को शेयर करने से पहले प्रशासन या बागेश्वर धाम से उसकी पुष्टि जरूर करें। उन्होंने कहा—
“सनातन धर्म सदैव उज्ज्वल रहा है और आगे भी रहेगा। किसी भी असत्य बात से गुमराह न हों। भ्रामक वीडियो फैलाकर सनातन पर सवाल खड़े करने वालों की साजिश में शामिल न हों।”

प्रोफेसर रविकांत का ट्वीट बढ़ा विवाद

इस बीच लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रविकांत चंदन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक विवादित पोस्ट करते हुए लिखा—
“नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है! इसकी गहन जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर धीरेन्द्र को फांसी होनी चाहिए।”
इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा और बढ़ गया।

सोशल मीडिया पर दो धड़े

इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस को दो हिस्सों में बांट दिया है।

  • एक पक्ष धीरेंद्र शास्त्री और बागेश्वर धाम पर गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो को सबूत बता रहा है।
  • वहीं दूसरा पक्ष इसे “सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश” करार दे रहा है और वीडियो को संदर्भ से काटकर पेश किए जाने का दावा कर रहा है।

कई यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो किसी पुराने या असंबंधित घटना का है, जिसे गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है।

 

Youthwings