CG News: Raipur Airport पर शुरू हुई ऑटोमेटेड पार्किंग सुविधा, अब खुद-ब-खुद कटेगी पर्ची, फास्टैग से होगा पेमेंट

Raipur Airport

Raipur Airport

रायपुर। Raipur Airport: राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए अब ऑटोमेटेड पार्किंग सिस्टम की शुरुआत हो चुकी है। इस नई व्यवस्था के तहत अब वाहन चालकों को न पार्किंग पर्ची लेने के लिए किसी से बात करनी होगी और न ही भुगतान के लिए कतार में लगना पड़ेगा। स्वचालित सिस्टम से प्रवेश के समय पर्ची स्वतः निकलेगी, जिसमें वाहन नंबर और एंट्री टाइम दर्ज रहेगा। पर्ची प्राप्त होते ही बैरियर अपने आप खुल जाएगा और वाहन पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश कर सकेगा।

पूरी तरह ऑटोमेटेड हुआ एयरपोर्ट पार्किंग सिस्टम

एयरपोर्ट पर अब पार्किंग की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और ऑटोमेटेड हो गई है, जिसमें मानवीय हस्तक्षेप की कोई आवश्यकता नहीं रह गई है। इस बदलाव से पार्किंग शुल्क को लेकर पहले जो विवाद होते थे, उन पर भी रोक लगेगी। ड्रॉप या पिकअप करने के बाद जब वाहन बाहर निकलेगा, तो एग्जिट गेट पर फास्टैग से ऑटोमैटिक शुल्क कट जाएगा। इससे न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि यात्रियों को झंझट से भी मुक्ति मिलेगी।

शुल्क दरों में नहीं किया गया कोई बदलाव

विमानपत्तन निदेशक ने शुक्रवार रात इस नई प्रणाली का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यात्रियों से पार्किंग शुल्क तयशुदा समय सीमा और दरों के अनुसार लिया जाएगा, लेकिन पार्किंग शुल्क दरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। केवल भुगतान प्रक्रिया को डिजिटल और सरल बनाया गया है।

एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

  • पार्किंग एंट्री पर खुद-ब-खुद निकलेगी पर्ची

  • पर्ची में वाहन नंबर और समय दर्ज रहेगा

  • फास्टैग के जरिए एग्जिट पर ऑटोमैटिक पेमेंट

  • ड्रॉप-पिकअप के तय समय के अनुसार ही शुल्क कटेगा

  • पार्किंग प्रक्रिया में कोई मैनुअल हस्तक्षेप नहीं होगा

इस नई व्यवस्था से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पर यात्रियों को अधिक पारदर्शी और सुगम सेवा मिलेगी। एयरपोर्ट प्रशासन का यह कदम डिजिटल इंडिया और स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

Youthwings