अगस्त 2025: छुट्टियों और त्योहारों से भरपूर रहेगा यह महीना, 15 दिन बैंक रहेंगे बंद

अगस्त 2025 का महीना केवल मौसम के लिहाज से ही नहीं, बल्कि छुट्टियों और त्योहारों के लिहाज से भी खास रहने वाला है। इस पूरे महीने में बैंक और सार्वजनिक अवकाशों को मिलाकर करीब 15 दिन छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में अगर आपका कोई जरूरी बैंक, रजिस्ट्री या सरकारी कार्यालय से जुड़ा काम है, तो उसे पहले से निपटा लेना बेहतर होगा, क्योंकि छुट्टियों के चलते कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो सकता है।

त्योहारों की भरमार

अगस्त में कई बड़े त्योहार और क्षेत्रीय पर्व पड़ने वाले हैं, जिनमें रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी प्रमुख हैं। कई राज्यों में अलग-अलग तिथियों पर अवकाश घोषित किए गए हैं। आइए जानते हैं इस महीने की मुख्य छुट्टियों की सूची:

  • 8 अगस्त (शुक्रवार) – टेंडोंग लो रूम फात (सिक्किम)

  • 9 अगस्त (शनिवार) – रक्षाबंधन

  • 13 अगस्त (बुधवार) – पैट्रियट्स डे (मणिपुर)

  • 15 अगस्त (शुक्रवार) – स्वतंत्रता दिवस, पारसी नववर्ष, जन्माष्टमी

  • 16 अगस्त (शनिवार) – जन्माष्टमी (कुछ राज्यों में)

  • 19 अगस्त (मंगलवार) – महाराजा बीर विक्रम जन्मदिवस (त्रिपुरा)

  • 25 अगस्त (सोमवार) – श्रीमंत शंकरदेव तिरोभाव (असम)

  • 27 अगस्त (बुधवार) – गणेश चतुर्थी

वीकेंड पर भी बैंक रहेंगे बंद

  • 3 अगस्त (रविवार)

  • 10 अगस्त (रविवार)

  • 23 अगस्त (चौथा शनिवार)

  • 24 अगस्त (रविवार)

  • 31 अगस्त (रविवार)

नोट: कुछ छुट्टियां राज्य विशेष होती हैं, इसलिए सभी क्षेत्रों में एक जैसी छुट्टियां नहीं होंगी। स्थानीय बैंक और दफ्तरों की स्थिति जानने के लिए संबंधित राज्य की छुट्टियों की लिस्ट देखना जरूरी है।

क्या करें?

यदि आपका कोई जरूरी काम बैंक, रजिस्ट्री ऑफिस, या अन्य सरकारी विभागों से संबंधित है, तो उसे अवकाशों से पहले ही निपटाने की योजना बनाएं। कई स्थानों पर लगातार तीन से चार दिन बैंक बंद रह सकते हैं, जिससे वित्तीय या प्रशासनिक कार्यों में देरी हो सकती है।

Youthwings