Asia Cup 2025 IND vs PAK: मैच पर बवाल, फैंस नाराज़ – “BCCI को पैसों से मतलब, देशभक्ति से नहीं”

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रही है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर है। हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस मैच पर राजनीतिक और सामाजिक बहस तेज हो गई है। संसद से लेकर सोशल मीडिया तक लोग सवाल उठा रहे हैं कि ऐसे हालात में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ क्यों उतारा जा रहा है।

सरकार का रुख – द्विपक्षीय सीरीज नहीं, लेकिन मल्टीनेशन टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य

खेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि भारत अब पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा और पाकिस्तानी टीमों को भारत आने की इजाजत भी नहीं दी जाएगी। हालांकि, एशिया कप, वर्ल्ड कप या ओलंपिक जैसे मल्टीनेशन टूर्नामेंट में मुकाबले पर कोई रोक नहीं होगी क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय नियमों और ओलंपिक चार्टर के तहत अनिवार्य है।

BCCI पर सवाल – “देशभक्ति नहीं, सिर्फ पैसा”

फैंस का आरोप है कि भारत-पाक मैच को लेकर BCCI का मकसद सिर्फ कमाई है। दरअसल, BCCI पहले ही अगले चार एशिया कप के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स करीब 170 मिलियन डॉलर (लगभग 1500 करोड़ रुपये) में बेच चुका है। जानकारों का कहना है कि इस रकम का बड़ा हिस्सा भारत-पाक मैचों पर निर्भर है। भारत-पाक मैच में 10 सेकंड का विज्ञापन स्लॉट 25–30 लाख रुपये तक बिकता है। अन्य मुकाबलों में यह दर आधी से भी कम रहती है। इसी वजह से अगर यह मैच रद्द होता है तो BCCI को कई सौ करोड़ का नुकसान झेलना पड़ सकता है।

एशिया कप का 17वां संस्करण, UAE में आयोजन

यह एशिया कप का 17वां संस्करण होगा और T20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए इसे इस बार T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन अबू धाबी और दुबई में होगा। मेजबानी औपचारिक रूप से बीसीसीआई के पास है, लेकिन राजनीतिक तनाव के चलते इसे न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जा रहा है।

8 टीमें, दो ग्रुप

इस बार टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेंगी – भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, UAE, हांगकांग और ओमान।

  • ग्रुप-ए: भारत, पाकिस्तान, ओमान, UAE

  • ग्रुप-बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग

टीम इंडिया का शेड्यूल

भारतीय टीम 10 सितंबर को दुबई में UAE के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगी। टीम का आखिरी ग्रुप मुकाबला 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ होगा। दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-4 में जगह बनाएंगी और वहीं से फाइनलिस्ट तय होंगे।

 

 

चरण दिनांक मुकाबला
ग्रुप स्टेज 9 सितंबर (मंगलवार) अफगानिस्तान vs हांगकांग
10 सितंबर (बुधवार) भारत vs UAE
11 सितंबर (गुरुवार) बांग्लादेश vs हांगकांग
12 सितंबर (शुक्रवार) पाकिस्तान vs ओमान
13 सितंबर (शनिवार) बांग्लादेश vs श्रीलंका
14 सितंबर (रविवार) भारत vs पाकिस्तान
15 सितंबर (सोमवार) श्रीलंका vs हांगकांग
16 सितंबर (मंगलवार) बांग्लादेश vs अफगानिस्तान
17 सितंबर (बुधवार) पाकिस्तान vs UAE
18 सितंबर (गुरुवार) श्रीलंका vs अफगानिस्तान
19 सितंबर (शुक्रवार) भारत vs ओमान
सुपर 4 20 सितंबर (शनिवार) ग्रुप B क्वालीफायर 1 vs ग्रुप B क्वालीफायर 2
21 सितंबर (रविवार) ग्रुप A क्वालीफायर 1 vs ग्रुप A क्वालीफायर 2
23 सितंबर (मंगलवार) ग्रुप A क्वालीफायर 1 vs ग्रुप B क्वालीफायर 2
24 सितंबर (बुधवार) ग्रुप B क्वालीफायर 1 vs ग्रुप A क्वालीफायर 2
25 सितंबर (गुरुवार) ग्रुप A क्वालीफायर 2 vs ग्रुप B क्वालीफायर 2
26 सितंबर (शुक्रवार) ग्रुप A क्वालीफायर 1 vs ग्रुप B क्वालीफायर 1
फाइनल 28 सितंबर (रविवार) फाइनल मैच

 

Youthwings