भाजपा प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ी रंग: सीएम साय और सांसद-विधायक थिरके लोकगीतों पर, नाचते दिखे मांदर के संग

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में आयोजित भाजपा सांसद-विधायक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन राजनीतिक चर्चा से अलग माहौल में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक रंग बिखरता नजर आया। सत्र के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन समेत सभी सांसद और विधायक छत्तीसगढ़ी लोकगीतों पर झूमते दिखाई दिए।
मांदर की थाप पर थिरके भाजपा नेता
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि सीएम साय और नितिन नबीन ने मंच पर हाथों में मांदर थामकर न सिर्फ नृत्य किया, बल्कि छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति के प्रति अपने जुड़ाव को भी दिखाया। उनकी इस प्रस्तुति पर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तालियों से उत्साहवर्धन किया।
विधायक अनुज शर्मा के गाने ने जमाया रंग
सांस्कृतिक संध्या में भाजपा विधायक अनुज शर्मा के गाए छत्तीसगढ़ी गीत ने समा बांध दिया। इस गीत पर मंच पर सीएम साय, नितिन नबीन सहित अन्य विधायक और सांसद भी झूम उठे। पारंपरिक धुनों और लोकगीतों के बीच सभी नेता उत्साह और उमंग के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।