VIDEO : जब अमित शाह ने अखिलेश यादव के सांसद को किया कॉल, मिला चौंकाने वाला जवाब
राजनीति में अकसर बयान और भाषण सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन इस बार चर्चा का कारण एक 10 सेकेंड का फोन कॉल बन गया। केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उनकी उम्र को लेकर हुई बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और अब इस पर जमकर चर्चाएं हो रही हैं।
अमित शाह का फोन और उम्र का राज
दरअसल, अमित शाह ने राजीव राय को कॉल करके जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में उनकी उम्र पूछी। इस पर राजीव राय ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया—
“ऑफिशियली 56 साल का हूं, लेकिन असल में 53 साल का हूं।”
राजीव राय के इस जवाब पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ लोगों ने मजाक करते हुए कहा कि यूपी और बिहार की राजनीति में नेताओं की उम्र कभी घटती-बढ़ती रहती है। वहीं कुछ यूज़र्स ने इसे राजनीति से जोड़ते हुए टिप्पणी की कि कई नेताओं ने चुनाव लड़ने के लिए अपनी उम्र में हेरफेर किया है।
हर साल करता हूं विश: अमित शाह
राजीव राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गृहमंत्री अमित शाह हर साल उन्हें जन्मदिन के अवसर पर फोन करके शुभकामनाएं देते हैं। यह उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने बताया कि इस बार भी अमित शाह ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से कॉल किया।
सिर्फ अमित शाह ही नहीं, बल्कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
कौन हैं राजीव राय?
- राजीव राय समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं और अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं।
- वे इस समय घोसी लोकसभा सीट से सांसद हैं।
- 2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने उन्हें मौका दिया और उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल कर अखिलेश का भरोसा कायम रखा।
- हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा विदेशों में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के लिए भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में भी राजीव राय को शामिल किया गया था।
