Amit Shah Mainpat Visit Cancelled: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मैनपाट दौरा रद्द, BJP कार्यकर्ताओं में मायूसी

Amit Shah Mainpat Visit Cancelled
रायपुर। Amit Shah Mainpat Visit Cancelled: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के मैनपाट में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल नहीं होंगे। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा इस शिविर का आयोजन वरिष्ठ सांसदों, विधायकों और मंत्रियों के प्रशिक्षण के उद्देश्य से किया गया है। शिविर का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था, और रविवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित किया।
अमित शाह को इस प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था, लेकिन अब उनका यह दौरा रद्द कर दिया गया है। शाह की मौजूदगी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में खासा उत्साह था। उनके स्वागत की तमाम तैयारियां भी पूरी कर ली गई थीं। लेकिन ऐन मौके पर उनके दौरे के रद्द होने की खबर से भाजपा कार्यकर्ताओं में निराशा देखी जा रही है।
हालांकि अभी तक भाजपा की ओर से शाह के दौरे के रद्द होने का आधिकारिक कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, उनकी व्यस्तता या अचानक कोई जरूरी कार्यक्रम इसकी वजह हो सकता है।
बता दें कि इस प्रशिक्षण शिविर को आगामी चुनावों की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है। इसमें संगठन के विस्तार, जनता से जुड़ाव, और सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की रणनीति पर मंथन हो रहा है। शाह के समापन सत्र में शामिल होने से शिविर को राजनीतिक रूप से और अधिक वज़नदार माना जा रहा था। अब देखना होगा कि समापन सत्र में कौन वरिष्ठ नेता उनकी जगह उपस्थित रहते हैं।
प्रशिक्षण शिविर का समापन तय कार्यक्रम के अनुसार होगा, लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री की अनुपस्थिति से यह साफ है कि पार्टी को अपनी रणनीति में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं।