छत्तीसगढ़ को मिला हाइटेक तोहफा: अमित शाह ने किया फोरेंसिक यूनिवर्सिटी का भूमिपूजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को आज एक बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नवा रायपुर के ग्राम बंजारी में दो अत्याधुनिक राष्ट्रीय संस्थानों — राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) और राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (NFSL) के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इन संस्थानों के निर्माण से छत्तीसगढ़ को न केवल फोरेंसिक साइंस के क्षेत्र में मजबूती मिलेगी, बल्कि अपराध अनुसंधान में वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने में भी सुविधा होगी।

40 एकड़ में बनेंगे अत्याधुनिक भवन

नवा रायपुर के बंजारी में दोनों संस्थानों को मिलाकर 40 एकड़ क्षेत्रफल में परिसर विकसित किया जाएगा। प्रारंभिक रूप से प्रत्येक संस्थान के लिए 130-130 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस आधुनिक परिसर में अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, क्लासरूम, रिसर्च सेंटर और हॉस्टल जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

इन दिग्गज नेताओं की रही मौजूदगी

भूमिपूजन कार्यक्रम में अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, और कई विधायक तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य सचिव अमिताभ जैन और डीजीपी अरुण देव गौतम समेत गृह विभाग के कई वरिष्ठ अफसर भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

एनएफएसयू और एनएफएसएल क्या हैं?

एनएफएसयू (NFSU) देश का एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जो फोरेंसिक विज्ञान, अपराध विज्ञान और खोजी अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता के कोर्स प्रदान करता है। इसे वर्ष 2020 में राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा मिला है।

वहीं एनएफएसएल (NFSL) देश की सबसे हाईटेक फोरेंसिक प्रयोगशाला होगी। इसके रायपुर में स्थापित होने से क्राइम इन्वेस्टिगेशन में वैज्ञानिक तकनीकों का प्रयोग बढ़ेगा और न्यायिक व्यवस्था को सशक्त साक्ष्य मिलने में मदद मिलेगी।

छत्तीसगढ़ को क्या लाभ?

  • राज्य में ही अब फोरेंसिक साइंस और क्राइम इन्वेस्टिगेशन की पढ़ाई, प्रशिक्षण और अनुसंधान की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • अपराधों की जांच में अब दिल्ली या हैदराबाद जैसे शहरों की प्रयोगशालाओं पर निर्भरता कम होगी।
  • स्थानीय युवाओं को विशेषज्ञता वाले कोर्सेज के माध्यम से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
  • पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों को तेज़, तकनीकी और सटीक रिपोर्ट मिलने से अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

Youthwings