Ambani family: गंगा किनारे अंबानी परिवार ने की अपने प्यारे पेट डॉग ‘हैप्पी’ के लिए खास पूजा, भजन में डूबी रहीं श्लोका-राधिका

Ambani family
Ambani family: देश के सबसे चर्चित बिजनेस फैमिली अंबानी परिवार ने हाल ही में अपने प्यारे पेट डॉग ‘हैप्पी’ को अंतिम विदाई दी। 30 अप्रैल 2025 को हैप्पी के निधन के बाद परिवार ने 5 मई को ऋषिकेश में गंगा तट पर एक विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया, जिसमें परिवार के कई सदस्य भावुक माहौल में शामिल हुए।
गंगा किनारे हुई विशेष पूजा
हैप्पी की याद में आयोजित इस विशेष पूजा कार्यक्रम में आकाश अंबानी, श्लोका मेहता, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट के साथ-साथ अंबानी परिवार के नन्हे सदस्य पृथ्वी और वेदा भी शामिल हुए। परमार्थ निकेतन आश्रम के बाहर गंगा तट पर सभी ने सामूहिक रूप से हवन, पूजा, भजन और आरती में भाग लिया। इस दौरान भजन संध्या में श्लोका और राधिका पूरी तरह भाव-विभोर नजर आईं। परिवार के सभी सदस्यों ने गंगा स्नान कर दिवंगत हैप्पी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
सादगी भरे पारंपरिक लुक में दिखा परिवार
पूजा के दौरान पूरा अंबानी परिवार पारंपरिक परिधान में नजर आया। आकाश और अनंत अंबानी कुर्ता-पायजामा में दिखे, वहीं श्लोका मेहता ने येलो-ऑरेंज सूट पहना था। राधिका मर्चेंट ने हल्के रंग के सलवार सूट में सादगी और गरिमा का परिचय दिया। दोनों बहुएं बच्चों का ख्याल रखते हुए पूजा में पूरी तरह शामिल रहीं और भजनों में भी गुनगुनाती दिखीं।
मुंबई में भी हुआ था श्रद्धांजलि कार्यक्रम
इससे पहले हैप्पी की याद में मुंबई स्थित अंबानी निवास पर भी एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया था, जहां हैप्पी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए और भावुक संदेश लिखा गया था। हालांकि ऋषिकेश की पूजा में नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी और आनंद पिरामल अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण शामिल नहीं हो सके।
हैप्पी था अंबानी परिवार का खास सदस्य
हैप्पी सिर्फ एक पेट नहीं, बल्कि अंबानी परिवार का बेहद प्रिय सदस्य था। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी से उसका गहरा जुड़ाव था। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई और शादी समारोह में भी हैप्पी की विशेष मौजूदगी देखी गई थी। डिजाइनर कपड़ों में उसकी तस्वीरें वायरल हुई थीं और वह बच्चों के साथ खेलते हुए भी कैमरे में कैद हुआ था।
अंबानी परिवार का यह भावनात्मक gesture सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वे अपने चार पैर वाले सदस्य को भी परिवार के अन्य सदस्यों की तरह ही सम्मान और प्रेम देते हैं।