Amarjeet Bhagat on Conversion: अमरजीत भगत का भाजपा पर वार, ‘धर्मांतरण के नाम पर गुंडागर्दी बंद हो’

Amarjeet Bhagat on Conversion

Amarjeet Bhagat on Conversion

अंबिकापुर | Amarjeet Bhagat on Conversion: कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने छत्तीसगढ़ में चल रहे धर्मांतरण विवाद पर भाजपा को कड़ी नसीहत दी है। भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव के बयान पर पलटवार करते हुए भगत ने कहा कि धर्मांतरण पर रोक लगाना अच्छी बात है, लेकिन इसके नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के गुरूर में लोगों के बीच डर का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, जबकि किसी को डरने की जरूरत नहीं है।

भगत ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी इच्छा से अपने इष्ट देव की पूजा करने का अधिकार है।

ननों की गिरफ्तारी से भड़की सियासत
हाल ही में छत्तीसगढ़ में बजरंग दल की शिकायत पर पुलिस ने दुर्ग स्टेशन से दो ईसाई ननों को हिरासत में लिया था। इस घटना के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि साय सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए लोगों का ध्यान भटका रही है। यह मामला संसद में भी गूंजा और केरल से आए सांसदों के साथ वामपंथी नेता वृंदा करात ने जेल में ननों से मुलाकात की। बाद में दोनों ननों समेत तीन लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया, लेकिन राज्य में धर्मांतरण और इसके विरोध को लेकर राजनीति अपने चरम पर बनी हुई है।

Youthwings