एयर इंडिया हादसे के बाद पार्टी : चार कर्मचारियों से इस्तीफा मांगा गया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डांस वीडियो

एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग इकाई AISATS के चार कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। यह कार्रवाई उस वायरल वीडियो के बाद की गई है जिसमें ये कर्मचारी एक पार्टी में डांस करते नजर आए। चौंकाने वाली बात यह है कि यह पार्टी अहमदाबाद विमान हादसे के महज आठ दिन बाद आयोजित की गई थी, जिसमें 270 लोगों की जान गई थी।
कंपनी ने जताई संवेदना, वीडियो को बताया पॉलिसी के खिलाफ
एयर इंडिया ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “हम अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ गहरी संवेदना रखते हैं। वायरल वीडियो में दिखा कर्मचारियों का बर्ताव हमारी कंपनी की नीति के खिलाफ है। संबंधित व्यक्तियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।”
क्या है पूरा मामला?
20 जून को गुरुग्राम स्थित AISATS कार्यालय में पार्टी आयोजित की गई थी। इसी पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद भारी आलोचना शुरू हो गई। लोगों ने सवाल उठाए कि जब कंपनी एक बड़ी विमान दुर्घटना के शोक में डूबी है, तब कैसे उसके कर्मचारी जश्न मना सकते हैं।
अहमदाबाद विमान हादसे में 270 की मौत
12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई थी। हादसे में 241 यात्री, 12 क्रू मेंबर्स और 17 अन्य की जान गई। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मृत्यु हो गई थी। एक यात्री को बचा लिया गया था।
DGCA ने भी की बड़ी कार्रवाई
हादसे के बाद 21 जून को DGCA ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया था। इनमें डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट चूड़ा सिंह, चीफ मैनेजर पिंकी मित्तल और क्रू प्लानिंग से जुड़ी पायल अरोड़ा शामिल हैं। इन पर एविएशन सेफ्टी प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन का आरोप है।
मेडे कॉल के बाद टूटा संपर्क
DGCA के मुताबिक, विमान ने 12 जून को दोपहर 1:39 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान के कुछ ही समय बाद पायलट ने ATC को मेडे कॉल भेजा, लेकिन इसके बाद कोई संपर्क नहीं हो पाया। फ्लाइटरडार24 की रिपोर्ट के अनुसार, विमान का अंतिम सिग्नल 625 फीट की ऊंचाई पर मिला था।
पायलट का अनुभव
हादसे वाले विमान में दो पायलट और 10 केबिन क्रू थे। मुख्य पायलट के पास 8,200 घंटे का अनुभव था जबकि को-पायलट ने 1,100 घंटे की उड़ान भरी थी।