AIIMS के डॉक्टर को महिला ने लगाया 46 लाख का चूना: शादी और अस्पताल खोलने का दिखाया सपना

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एम्स रायपुर के डॉक्टर को 46 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। पीड़ित डॉक्टर ने मैट्रिमोनियल साइट के ज़रिए एक महिला से संपर्क किया था, जिसने भरोसे में लेकर उसे फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश करवाया।
शादी और अस्पताल खोलने का दिखाया सपना:
यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। एम्स में पदस्थ डाॅ. राहुल कुमार रोहित ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि करीब दो महीने पहले उनकी पहचान एक महिला से हुई, जिसने खुद को डाॅ. राधिका मुखर्जी बताया। दोनों के बीच लगातार बातचीत हुई और शादी की योजना बनने लगी। इसी दौरान महिला ने डॉक्टर को एक फॉरेक्स ट्रेडिंग साइट – “Plus-500 Global CS” के बारे में बताया और कहा कि इसमें निवेश करने पर दोनों मिलकर भविष्य में अहमदाबाद में अस्पताल खोल सकते हैं।
30 लाख रुपये बैंक से लोन लेकर दिए:
शुरुआत में डॉक्टर ने इनकार किया, लेकिन महिला के लगातार दबाव के चलते उन्होंने 30 लाख रुपये बैंक से लोन लेकर और बाकी 16 लाख रुपये अपनी बचत से इकट्ठा कर दिए। 3 अप्रैल से 14 मई 2025 के बीच कुल 17 ट्रांजैक्शनों के माध्यम से डॉक्टर ने रकम ट्रेडिंग साइट में डाल दी। इन ट्रांजैक्शनों की राशि 50 हजार से लेकर 9 लाख रुपये तक थी।
1 करोड़ रुपये का फंड विड्रॉ नहीं हो पाया:
कुछ समय बाद साइट पर निवेश की रकम मुनाफे के साथ 1 करोड़ रुपये से अधिक दिखने लगी, लेकिन जब डॉक्टर ने पैसे निकालने की कोशिश की तो फंड विड्रॉ नहीं हो पाया। जब डॉक्टर ने महिला से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल नंबर बंद मिला और तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इस पूरे घटनाक्रम के बाद डॉ. रोहित ने आमानाका थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।