AI वीडियो को लेकर बढ़ा विवाद: पीएम मोदी और उनकी मां के AI वीडियो पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ FIR दर्ज
AI वीडियो
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी को लेकर बनाए गए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित वीडियो को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस वीडियो को बिहार कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से 10 सितंबर, 2025 को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया गया था। इस पर दिल्ली पुलिस ने 13 सितंबर (शनिवार) को गंभीर आपत्ति जताते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।
शिकायत के आधार पर दर्ज हुई एफआईआर
यह एफआईआर दिल्ली बीजेपी के चुनाव सेल के संयोजक संकेत गुप्ता की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है। गुप्ता ने आरोप लगाया है कि यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां की छवि को जानबूझकर खराब करने और उन्हें बदनाम करने के इरादे से बनाया और साझा किया गया।
किन धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर?
एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता, 2023 की कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। इनमें शामिल हैं
धारा 18(2) – भ्रामक जानकारी फैलाना
धारा 336(3) और 336(4) – गुमराह करने वाला या नुकसान पहुंचाने वाला डिजिटल कंटेंट
धारा 340(2) – महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना
धारा 352 – मानहानि से संबंधित प्रावधान
धारा 356(2) – सार्वजनिक रूप से व्यक्ति को बदनाम करना
धारा 61(2) – तकनीकी दुरुपयोग और अनैतिक डिजिटल व्यवहार
एफआईआर में यह भी कहा गया है कि यह वीडियो न केवल प्रधानमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश है, बल्कि यह कानून, नैतिकता और महिलाओं की गरिमा का घोर उल्लंघन भी है।
क्या है आगे की कार्रवाई?
दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो की तकनीकी जांच के साथ-साथ इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि वीडियो बनाने और शेयर करने के पीछे किसका इरादा और भूमिका थी।
