स्कूल में शराब सेवन, अवैध वसूली और प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोपों में कार्रवाई, आत्मानंद स्कूल के प्रभारी प्राचार्य निलंबित

बलौदा बाजार। स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी के प्रभारी प्राचार्य खूबचंद सरसीहा को निलंबित कर दिया गया है। उन पर छात्र से एडमिशन के लिए पैसे लेने, विद्यालय में शराब सेवन कर आने, अभिभावकों से अवैध वसूली, और कर्मचारियों को प्रताड़ित करने जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर की गई, जिन्होंने इस मामले में तत्काल सख्त कदम उठाने के आदेश दिए थे।

जांच में लगे आरोप सही पाए गए:

विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार द्वारा की गई जांच में पुष्टि हुई कि श्री सरसीहा का व्यवहार विद्यालय के अनुशासन और मर्यादा के विरुद्ध था। उन्होंने: छात्रों और अभिभावकों से अनुचित तरीके से धन की मांग की, शराब सेवन कर विद्यालय आने की गंभीर लापरवाही की, स्टाफ के साथ गाली-गलौज व मानसिक उत्पीड़न जैसा आचरण किया। जांच रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया कि उनका आचरण शिक्षा जैसे पवित्र वातावरण को दूषित कर रहा था, जिससे विद्यार्थियों, अभिभावकों और विद्यालय स्टाफ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था।

कलेक्टर ने कहा – “शिक्षा में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं”

इस मामले में कलेक्टर दीपक सोनी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा: “शिक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार, अनैतिक आचरण और अनुशासनहीनता को किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। जो भी इसमें लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

Youthwings