रायगढ़ में बड़ा सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस खेत में पलटी, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक गंभीर सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिले के तमनार थाना क्षेत्र में एक यात्री बस सड़क से फिसलकर खेत में पलट गई। घटना के समय बस में कई यात्री सवार थे।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

मिली जानकारी के अनुसार, सितारा बस जो तोलमा से रायगढ़ की ओर जा रही थी, वह मिलुपारा और कोडकेल गांव के बीच अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और खेत में पलट गई। बस की तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना इस दुर्घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है।

घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया

हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
निजी उद्योगों के वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जिससे त्वरित राहत पहुंचाई जा सकी।

मौके पर पुलिस पहुंची, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही तमनार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी घायल को आवश्यक उपचार से वंचित न रहना पड़े।

Youthwings