Raipur Nude Party Case : MP से प्रमोटर गिरफ्तार, डिजिटल जांच में कई राज़ बेनकाब

रायपुर। राजधानी रायपुर में कथित “न्यूड स्ट्रेंजर पार्टी” और “न्यूड पार्टी” जैसे आपत्तिजनक आयोजनों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस पूरे मामले में छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) ने हाइपर क्लब की भूमिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए क्लब का स्थायी लाइसेंस रद्द करने की मांग की है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए न्यूड पार्टी पोस्टर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश से एक युवक को गिरफ्तार किया है और सात अन्य आरोपियों को भी पकड़ा है।

हाइपर क्लब का लाइसेंस रद्द करने की मांग

NSUI ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हाइपर क्लब में पहले भी गोलीकांड, देर रात तक शराब परोसने, नाबालिगों को प्रवेश देने और धार्मिक गीतों पर आपत्तिजनक हरकतों जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। संगठन का आरोप है कि पहले वन-डे लाइसेंस रद्द होने के बावजूद आबकारी विभाग ने क्लब को स्थायी लाइसेंस दे दिया, जो प्रशासन की लापरवाही और मिलीभगत को दर्शाता है। प्रदेश सचिव कुणाल दूबे और जिला उपाध्यक्ष तारिक अनवर खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आबकारी विभाग का घेराव कर क्लब संचालकों व अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ न्यूड पार्टी का पोस्टर

13 सितंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर वायरल हुआ, जिसमें रायपुर में होने वाली “Nude Party” में कपल्स और गर्ल्स को आमंत्रित किया गया था। पोस्टर में स्थान का जिक्र नहीं था, लेकिन संदेश इतना अश्लील था कि देखते ही देखते शहर में सनसनी फैल गई। खबर सामने आते ही पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया और तेलीबांधा थाने में धारा 4 (स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम), धारा 67 आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत केस दर्ज किया।

मध्यप्रदेश से मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की साइबर टीम ने इंस्टाग्राम आईडी @sinful_writer1 का तकनीकी विश्लेषण कर पता लगाया कि इसे मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के बिजूरी निवासी 20 वर्षीय आदर्श अग्रवाल संचालित कर रहा था। रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपी को अंबिका लॉज के पास से गिरफ्तार किया और उसके पास से एक आईफोन जब्त किया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है।

“Stranger House Party” से जुड़े 7 लोग भी गिरफ्तार

न्यूड पार्टी पोस्टर के बाद 21 सितंबर को “Stranger House Party” का पोस्टर भी सामने आया, जिसमें युवाओं से अपनी शराब खुद लाने की बात लिखी गई थी। आयोजन से पहले ही पुलिस ने फार्महाउस मालिक, पार्टी आयोजक और डिजिटल प्रमोटर समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इस पूरे प्रकरण ने रायपुर की कानून व्यवस्था और प्रशासन की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। NSUI का कहना है कि रायपुर जैसे सांस्कृतिक शहर में इस तरह की अश्लील पार्टियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और निगरानी तंत्र को और कड़ा किया जाए।

Youthwings