प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का खेला: पुलिस ने मकान किया सील, FIR दर्ज

बिलासपुर: जिले में धर्मांतरण से जुड़ा एक मामला सामने आया है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के प्रगति नगर वार्ड-10 में स्थित एक किराए के मकान में कथित रूप से जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा था। पुलिस ने शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर मकान को सील कर दिया है।

क्या है मामला?

स्थानीय निवासी सागर सिंह ठाकुर ने पुलिस में शिकायत की कि 10 अगस्त को सुबह करीब 9 बजे प्रगति नगर की गली नंबर 2 में स्थित प्रतिमा अल्फ्रेड के मकान में किरायेदार सरस्वती कुर्रे की बेटी संगीता श्रीवास, उसके पति पवन श्रीवास और उनके साथियों मुकेश हथठेल व एनी रोज ने मोहल्ले की आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए बहलाया-फुसलाया और दबाव बनाया। बताया गया कि वहां प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही थीं और धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था।

पुलिस कार्रवाई और मकान सील

सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा हुआ। इसके बाद सिरगिट्टी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 299, 353(1)(C) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने हिंदू संगठनों की मांग पर मकान को सील कर दिया है।

Youthwings