रायपुर एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी से Air India फ्लाइट में हड़कंप, यात्री एक घंटे तक फंसे, विधायक भी थे सवार

रायपुर। दिल्ली से रायपुर आने वाली Air India विस्तारा की फ्लाइट AI-2797 में रविवार रात तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। रायपुर एयरपोर्ट पर रात 10:15 बजे लैंडिंग के बाद फ्लाइट का गेट नहीं खुला, जिससे यात्री करीब एक घंटे तक विमान के अंदर फंसे रहे। इनमें कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
सूत्रों के अनुसार, करेंट सप्लाई फेल होने के कारण गेट नहीं खुल पा रहा था। अंततः इंडिगो एयरलाइन के इंजीनियरों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद गेट खोला गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान विमान के अंदर और बाहर इंतजार कर रहे परिजनों के बीच चिंता का माहौल रहा।
दूसरी फ्लाइट में भी तकनीकी समस्या
इसी दिन Air India की एक और फ्लाइट AI-2455 में भी तकनीकी खराबी आई। तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही इस फ्लाइट की रविवार रात चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में कांग्रेस सचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल सहित कई सांसद सवार थे। एयरलाइंस के अनुसार, तकनीकी समस्या और खराब मौसम इसकी वजह बने।