Chhattisgarh Morning News: सीएम विष्णु देव साय का दो जिलों का दौरा, किसानों को मिलेगा पीएम फसल बीमा का लाभ, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना

Chhattisgarh Morning News

Chhattisgarh Morning News

रायपुर | Chhattisgarh Morning News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सारंगढ़-बिलाईगढ़ और महासमुंद जिलों का दौरा करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आज प्रदेश के 1 लाख 41 हजार 879 पात्र किसानों को 152.84 करोड़ रुपये का क्लेम सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झुंझुनू (राजस्थान) से वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

सीएम साय का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री सुबह सारंगढ़ में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे, इसके बाद नवीन भाजपा कार्यालय का लोकार्पण और शासकीय स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। साथ ही, विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। दोपहर करीब 3 बजे वे हेलिकॉप्टर से महासमुंद जिले के बसना पहुंचेंगे, जहां सिंदूर पार्क में पौधारोपण और शासकीय विद्यालय दुर्गापाली में चरण पादुका वितरण करेंगे। शाम 5 बजे सीएम रायपुर लौट आएंगे।

फसल बीमा योजना का लाभ आज मिलेगा

आज छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्य के 1,41,879 पात्र बीमित किसानों को 152.84 करोड़ रुपये का दावा भुगतान किया जाएगा। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में अंतरित होगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झुंझुनू, राजस्थान से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है।

Youthwings