Agristack Farmer Registration Portal: एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकरण जरूरी, तभी बेच सकेंगे धान समर्थन मूल्य पर, बोनस और सहायता राशि भी पंजीकृत किसानों को

Agristack Farmer Registration Portal

Agristack Farmer Registration Portal

रायपुर | Agristack Farmer Registration Portal: छत्तीसगढ़ शासन ने किसानों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ देने के लिए एकीकृत किसान पोर्टल को एग्रीस्टैक पोर्टल से जोड़ दिया है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए सभी किसानों का एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है।

अब केवल वही किसान समर्थन मूल्य पर धान बेच पाएंगे, जो एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकृत होंगे। पुराने पंजीकृत किसानों को भी कैरी फारवर्ड या संशोधन से पहले एग्रीस्टैक पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा। किसान नज़दीकी लेम्प्स या ग्राहक सेवा केंद्र में निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।

उप संचालक कृषि ने बताया कि एकीकृत किसान पोर्टल और एग्रीस्टैक में पंजीकृत किसान कृषक उन्नति योजना का भी लाभ ले सकेंगे। इस योजना में धान की अंतर राशि का भुगतान किया जाता है। पिछले खरीफ में पंजीकृत किसानों को, जिन्होंने धान की जगह अन्य खरीफ फसलें बोई हैं और गिरदावरी में रकबा प्रमाणित है, उन्हें 11,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता दी जाएगी।

इसके अलावा खरीफ में दलहन, तिलहन, मक्का, लघु धान्य (कोदो, कुटकी, रागी) और कपास उगाने वाले किसानों को पंजीकरण और रकबा सत्यापन के बाद 10,000 रुपये प्रति एकड़ की सहायता राशि मिलेगी। जिला प्रशासन कांकेर ने किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकरण कराएं, ताकि शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके।

Youthwings