बिजली अधिकारियों-कर्मियों के घर की छत पर सोलर पैनल अनिवार्य, जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी ?

रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। आम जनता को योजना के प्रति जागरूक करने के लिए अब बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने घरों की छत पर सोलर रूफटॉप प्लांट लगवाना अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी ने आधिकारिक निर्देश जारी किए हैं।
डंगनिया मुख्यालय में लगेगा पहला शिविर
राज्यभर में योजना के प्रचार-प्रसार के लिए 8 अगस्त से विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। पहला शिविर राजधानी रायपुर के डंगनिया स्थित पावर कंपनी मुख्यालय में लगेगा। इस शिविर का शुभारंभ पावर कंपनी के चेयरमैन डॉ. रोहित यादव करेंगे। उनके साथ उत्पादन कंपनी के एमडी एस.के. कटियार, पारेषण कंपनी के एमडी राजेश शुक्ला और वितरण कंपनी के एमडी भीम सिंह कंवर भी मौजूद रहेंगे।
बैंक से ऑन-द-स्पॉट लोन और पंजीयन की सुविधा
शिविर के दौरान सोलर प्लांट लगाने के इच्छुक उपभोक्ताओं को बैंक से त्वरित ऋण सुविधा भी मिलेगी। सभी औपचारिकताएं उसी समय पूरी कर आवेदन जमा किया जा सकेगा। शिविर में आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ पावर कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी भी पंजीयन कर सकेंगे।
रायपुर क्षेत्र के 1500 से अधिक कर्मचारियों को दिए गए निर्देश
बिजली विभाग ने रायपुर क्षेत्र में 1500 से अधिक स्थायी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने घरों में सोलर प्लांट अनिवार्य रूप से लगाने के आदेश दिए हैं। इसका उद्देश्य यह है कि मोहल्ले और आसपास के लोग उन्हें देखकर प्रेरित हों और योजना का लाभ उठाएं।
जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी
सरकार द्वारा दिए जाने वाली सब्सिडी इस प्रकार होगी:
1 किलोवॉट सोलर यूनिट: ₹45,000 की सब्सिडी
2 किलोवॉट यूनिट: ₹90,000 की सब्सिडी
3 किलोवॉट यूनिट: ₹1.8 लाख की सब्सिडी
1 किलोवॉट सोलर प्लांट से लगभग 120 यूनिट/माह, जबकि 3 किलोवॉट से 360 यूनिट/माह बिजली उत्पादन होगा।
प्रदेशभर में 293 शिविरों का आयोजन
जन-जागरूकता अभियान के तहत 8 अगस्त से 31 अगस्त तक कुल 293 शिविर आयोजित किए जाएंगे। रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संदीप वर्मा के अनुसार जिलेवार शिविरों की संख्या इस प्रकार है:
रायपुर: 40
धमतरी: 24
महासमुंद: 109
गरियाबंद: 92
बलौदाबाजार-भाटापारा: 28