संजय राउत का बड़ा दावा: “अमित शाह को है पीएम बनने की चाह, मोदी उन्हें रेस में नहीं आने देंगे”

शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शनिवार (27 जुलाई) को एक बार फिर भारतीय राजनीति में हलचल मचाने वाला बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में प्रधानमंत्री बनने की रेस चल रही है, जिसमें वरिष्ठ नेता एक-दूसरे का “पैर खींचने” में जुटे हैं।

संजय राउत ने कहा कि भाजपा में गंभीर आंतरिक खींचतान चल रही है। उनका दावा है कि गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखते हैं और भाजपा के कई नेता मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी को रिटायर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “अमित शाह को लगता है मोदी के बाद मैं, राजनाथ सिंह को लगता है मैं, और किसी और को लगता है कि मैं… लेकिन इस ‘मैं-मैं’ की लड़ाई में भाजपा को नुकसान होगा।”

“मोदी किसी भी हाल में अमित शाह को रेस में नहीं आने देंगे”

संजय राउत ने कहा कि हालांकि प्रधानमंत्री मोदी अमित शाह को कभी इस रेस में नहीं आने देंगे। उन्होंने साफ तौर पर इशारा किया कि भाजपा के अंदर यह संघर्ष और असंतोष अब सतह पर दिखने लगा है।

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को बताया ‘सितंबर की राजनीति की शुरुआत’

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की अटकलों पर संजय राउत ने कहा, “यह महज स्वास्थ्य कारण नहीं है, बल्कि सितंबर में होने वाली राजनीतिक उठापटक की शुरुआत है।”

उन्होंने इशारा किया कि आने वाले महीने में दिल्ली की राजनीति में बड़ा खेल हो सकता है।

लाडकी बहिन योजना पर गंभीर आरोप: “धोखाधड़ी और अराजकता फैली”

संजय राउत ने मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी “लाडकी बहिन योजना” पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि योजना में भारी गड़बड़ी हुई है और सरकार ने नियमों को ताक पर रखकर चुनावी लाभ के लिए अराजकता फैलाई।

क्या हैं आरोप:

  • 14 हजार पुरुषों को महिलाओं की इस योजना का लाभ मिल चुका है।
  • 60 साल से ज्यादा उम्र की ढाई लाख महिलाओं को योजना का लाभ मिला, जबकि योजना का लाभ 60 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं के लिए था।
  • इससे सरकार को लगभग 450 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
  • कुछ मामलों में महिलाओं के नाम पर पुरुषों ने पैसा उठाया।

संजय राउत ने कहा कि “ये सब वोट के लिए किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव जीतने के लिए जनता को गुमराह किया। अब सीएम फडणवीस और अजित पवार इस मामले को देख रहे हैं, लेकिन नए खुलासे रोज सामने आ रहे हैं।”

 

Youthwings