बीजापुर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 17 लाख के इनामी 4 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है। मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। ये सभी दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के सक्रिय सदस्य थे और उन पर कुल 17 लाख रुपये का इनाम घोषित था। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और नक्सली सामग्री भी बरामद हुई है।
मुठभेड़ की पूरी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि बासागुड़ा और गंगालूर थाना क्षेत्रों की सीमा पर माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी बीजापुर की टीम ने 26 जुलाई को सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान शाम को मुठभेड़ शुरू हुई, जो देर शाम तक रुक-रुक कर चलती रही। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद जब क्षेत्र की तलाशी ली गई तो चार माओवादियों के शव बरामद हुए।
मारे गए नक्सलियों की पहचान
बीजापुर पुलिस ने मारे गए नक्सलियों की प्रारंभिक पहचान निम्नानुसार की है:
- हुंगा (एसीएम, प्लाटून-10) – इनामी राशि ₹5 लाख
- लक्खे (एसीएम, प्लाटून-30) – इनामी राशि ₹5 लाख
- भीमे (एसीएम, डीएसजेडबी) – इनामी राशि ₹5 लाख
- निहाल उर्फ राहुल (पार्टी सदस्य, संतोष का गार्ड) – इनामी राशि ₹2 लाख
बरामद हथियार और सामग्री
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए, जिनमें शामिल हैं:
- एक SLR राइफल, तीन मैग्जीन, 15 जिंदा राउंड
- एक INSAS राइफल, तीन मैग्जीन, 40 जिंदा राउंड
- एक 303 राइफल, एक मैग्जीन, 16 राउंड
- एक बीजीएल लांचर (सुरखा), तीन सेल
- एक सिंगल शॉट 315 बोर राइफल
- एक 12 बोर बंदूक, 12 जिंदा सेल
- एके-47 के 8 जिंदा राउंड
- एक ग्रेनेड, बीजीएल के छोटे सेल
- नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग की सामग्री
19 महीनों में 425 नक्सली ढेर
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने जानकारी दी कि जनवरी 2024 से जुलाई 2025 तक चले अभियानों में अब तक 425 हार्डकोर नक्सली मारे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि लगातार बारिश, दुर्गम जंगलों और जोखिमभरे इलाकों के बावजूद सुरक्षाबल पूरे समर्पण के साथ अपना दायित्व निभा रहे हैं। यह सफलता रणनीतिक योजना, बहादुरी और जनसहयोग का परिणाम है।