WRS कॉलोनी में धर्मांतरण को लेकर हंगामा, बजरंग दल की चेतावनी… पुलिस-RPF ने संभाला मोर्चा

रायपुर। WRS कॉलोनी स्थित एक अवैध रूप से निर्मित भवन में प्रार्थना सभा संचालित किए जाने के विरोध में रविवार को बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। धर्मांतरण की आशंका को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और आरपीएफ की तैनाती की गई।

बजरंग दल रायपुर महानगर के जिला संयोजक विजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि स्थानीय कार्यकर्ताओं से कुछ दिनों से धर्मांतरण की शिकायत मिल रही थी। इसी के विरोध में संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस भवन में प्रार्थना सभा हो रही है, वह अवैध रूप से निर्मित है और इसे पहले भी रेलवे द्वारा तोड़ा जा चुका है। इसके बावजूद, कथित मिशनरी समूहों द्वारा दोबारा निर्माण कर हिंदू धर्म के मासूम लोगों को निशाना बनाकर धर्मांतरण हेतु प्रार्थना सभा चलाई जा रही है।

वर्मा ने स्पष्ट किया कि बजरंग दल और विहिप की ओर से भवन तोड़ने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य रेलवे प्रशासन का है और संगठन को उम्मीद है कि वे शीघ्र ही इस अवैध निर्माण पर कार्रवाई करेंगे।

Youthwings