छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर: 19 गांवों का सड़क संपर्क टूटा, खुड़िया डैम खतरे के निशान पर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। शनिवार को मनियारी नदी पर स्थित राजीव गांधी जलाशय (खुड़िया बांध) अपनी क्षमता से अधिक भर गया। परिणामस्वरूप, सुबह से ही लगभग 2.5 फीट पानी वेस्टवेयर से होते हुए नदी में छोड़ा जा रहा है।

19 गांवों का सड़क संपर्क टूटा:

भारी बारिश के कारण निचले इलाकों को जोड़ने वाली कारीडोंगरी की मुख्य पुलिया जलमग्न हो गई है। पुलिया के ऊपर करीब डेढ़ फीट पानी बह रहा है, जिसके चलते प्रशासन ने दोनों ओर बैरिकेड्स लगाकर यातायात अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इससे वनांचल के लगभग 19 गांवों का सीधा सड़क संपर्क कट गया है।

एसडीएम ने रात में की मौके पर निगरानी

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसडीएम अजीत पुजारी ने देर रात 12 बजे पुल के दोनों ओर बैरिकेड्स लगवाकर मार्ग को बंद करवाया। वे रात 2 बजे तक वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ स्थिति पर नजर बनाए रहे।

जलाशय लबालब, 101% से अधिक भराव

खुड़िया जलाशय में इस समय 75 फीट से अधिक जल संग्रह हो चुका है, जो इसकी कुल क्षमता का 101 प्रतिशत है। वेस्टवेयर से 2.4 इंच पानी लगातार मनियारी नदी में छोड़ा जा रहा है। डैम के ऊपरी हिस्सों से भी भारी मात्रा में पानी आ रहा है, जिससे दबाव और बढ़ गया है।

पर्यटकों की भीड़, सुरक्षा में तैनाती की मांग

भव्य जल दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अन्य रास्तों से खुड़िया बांध पहुंच रहे हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। सिंचाई विभाग ने खुड़िया पुलिस चौकी से वेस्टवेयर क्षेत्र में पुलिस जवान की तैनाती की मांग की है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके।

अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन

लगातार हो रही बारिश के चलते पूरे वनांचल क्षेत्र में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। छोटे नाले उफान पर हैं और कई मार्गों पर आवागमन ठप हो गया है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

Youthwings