सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा: सेंट्रल जेल में चैतन्य बघेल और कवासी लखमा से की मुलाकात, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर:  कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट शनिवार को रायपुर पहुंचे। अपने दौरे के दौरान वे रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे, जहां उन्होंने शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की।

जेल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत में पायलट ने कहा कि चैतन्य बघेल ने उन्हें बताया कि वे न्यायिक लड़ाई लड़ेंगे। पायलट ने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्षी नेताओं को दबाने और डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

भाजपा एजेंसियों का कर रही दुरुपयोग: पायलट
पायलट ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में किसी भी भाजपा नेता के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों ने जांच नहीं की है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल विरोधियों को डराने के लिए ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसे संस्थानों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया।

भूपेश को निशाना बनाकर बेटे पर कार्रवाई: पायलट
जब भाजपा ने यह सवाल उठाया कि चैतन्य बघेल कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं, तो फिर पार्टी उनके लिए क्यों खड़ी हो रही है, इस पर पायलट ने कहा कि भूपेश बघेल और उनके परिजन कांग्रेस परिवार का हिस्सा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई भूपेश बघेल को निशाना बनाने की रणनीति का हिस्सा है और कांग्रेस के नेतृत्व को दबाने की कोशिश की जा रही है।

कांग्रेस भवन में की पार्टी नेताओं से चर्चा
जेल से लौटने के बाद सचिन पायलट राजीव भवन पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रभारी सचिव विजय जांगिड़, ज़रिता लैतफलांग, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी मौजूद रहे।

Youthwings