रायपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान भिड़े कांग्रेसी नेता, वीडियो वायरल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में खनिज संपदा की लूट और जंगलों की अंधाधुंध कटाई के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी की। यह नाकेबंदी सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश के सभी पांच संभागों में प्रमुख राष्ट्रीय और राज्यीय राजमार्गों पर की गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
हालांकि राजधानी रायपुर में इस आंदोलन के दौरान एक अलग ही दृश्य देखने को मिला। यहां कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं – संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला और जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे – के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई।
नेताओं की यह कहासुनी कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने फेसबुक पर इसे साझा करते हुए कांग्रेस पर चुटकी ली और इस अंदरूनी कलह को कांग्रेस की खोखली एकजुटता का प्रतीक बताया।