रिटायर्ड कर्मचारी से 32 लाख की साइबर ठगी, डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर लूटी रकम

जांजगीर-चांपा | छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट और मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी देकर 32 लाख 54 हजार रुपए की ठगी कर ली। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है और पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित तुषारकर देवांगन, जो सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं, को पहले व्हाट्सएप कॉल आया। ठगों ने खुद को किसी सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताया और फिर उन्हें फर्जी डिजिटल अरेस्ट वारंट भेजकर डराने लगे। ठगों ने यह दावा भी किया कि उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में जुड़ गया है और जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।
ठगों की धमकियों और डरावनी बातों से घबराकर तुषारकर ने चार अलग-अलग बैंक खातों और फोनपे के माध्यम से ठगों को रकम ट्रांसफर कर दी। जब उन्हें शक हुआ और कॉल्स लगातार आते रहे, तो वे सिटी कोतवाली थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई।