प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के 22 वरिष्ठ नेताओं से करेंगे महत्वपूर्ण संवाद, विधायक और पूर्व सांसद भी लेंगे हिस्सा

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष संवाद करेंगे। इस बैठक में लगभग 22 वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, जिनमें वे नेता शामिल हैं जिन्होंने पीएम मोदी के साथ विभिन्न कार्यकालों में सहयोग किया है। प्रदेश भाजपा संगठन इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ है। यह संवाद ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

विधायक और पूर्व सांसद भी लेंगे हिस्सा :

इस वर्चुअली संवाद में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल के अलावा कई अन्य विधायक और पूर्व सांसद भी हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी इस चर्चा में शामिल रहेंगे। उल्लेखनीय है कि जिन सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी के तीन कार्यकालों में काम किया है, उनमें अधिकांश इस संवाद में शामिल नहीं होंगे, जबकि रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल का नाम तय सूची में शामिल है।

किन नेताओं के साथ होगा संवाद:

इस संवाद में लगभग दो दर्जन नेता शामिल होंगे। जिनमें जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व सांसद अशोक शर्मा, चंद्रशेखर साहू, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल और वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने शामिल हैं।

 

Youthwings