मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, भाजपा भी अलर्ट, 13 जुलाई को दोनों दलों की अहम बैठकें

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से 18 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। सत्र से पहले सत्ता और विपक्ष दोनों खेमों में रणनीतिक मंथन तेज हो गया है। कांग्रेस और भाजपा विधायक दलों की अहम बैठकों का दौर 13 जुलाई को होगा, जहां आगामी सत्र को लेकर रणनीति तय की जाएगी।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक 13 जुलाई को:

कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक 13 जुलाई को शाम 4 बजे राजीव भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे। बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति पर गंभीर चर्चा की जाएगी। सभी कांग्रेस विधायकों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विपक्ष ने संकेत दिए हैं कि इस सत्र में वह आक्रामक रुख अपनाएगा और जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार को कठघरे में खड़ा करेगा।

भाजपा विधायक दल की बैठक भी 13 जुलाई को:

दूसरी ओर, सत्तारूढ़ भाजपा भी पूरी तैयारी के साथ सत्र में उतरने जा रही है। भाजपा विधायक दल की बैठक 13 जुलाई को शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सरकारी आवास में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी भाजपा विधायकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सरकार की ओर से लाए जाने वाले विधेयकों, जवाबों और सत्र प्रबंधन को लेकर रणनीति तय की जाएगी।

सत्र में गर्मा सकता है सियासी माहौल:

14 से 18 जुलाई तक चलने वाला यह मानसून सत्र खासा हंगामेदार रहने की संभावना है। विपक्ष सरकार को जनहित के मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है, तो वहीं सरकार अपनी योजनाओं और उपलब्धियों के दम पर जवाब देने को तैयार है। दोनों पक्षों की रणनीतिक बैठकों से स्पष्ट है कि विधानसभा के इस सत्र में गरमागरमी तय है।

Youthwings