कांग्रेस नेता फूलोदेवी नेताम का गार्ड्स पर फूटा गुस्सा, वायरल वीडियो पर मचा राजनीतिक बवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सुरक्षा गार्ड्स पर तेज नाराजगी जताती नजर आ रही हैं। यह वीडियो 7 जुलाई को रायपुर में हुई किसान-जवान-संविधान जनसभा के बाद का बताया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की थी।
धक्का लगते ही भड़की नेताम
जनसभा के समापन के बाद सभी नेता रायपुर स्थित साइंस कॉलेज से शंकर नगर के राजीव भवन पहुंचे थे। इस दौरान वहां अफरा-तफरी और भीड़ के बीच कथित तौर पर धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। इसी बीच फूलोदेवी नेताम जब राजीव भवन से बाहर निकल रही थीं, तभी पीछे से किसी ने उन्हें धक्का दे दिया। इससे नाराज नेताम ने मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को जमकर फटकार लगाई।
वायरल वीडियो से बढ़ी हलचल
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें नेताम की नाराजगी साफ देखी जा सकती है। वीडियो में वह सुरक्षाकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बेहद गुस्से में दिख रही हैं। इस वायरल वीडियो को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं, हालांकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया या स्पष्टीकरण नहीं आया है।