छत्तीसगढ़ में पहली बार Google और Microsoft देंगे इंजीनियरिंग छात्रों को नौकरी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा और तकनीकी कौशल के क्षेत्र में ऐतिहासिक पल आ गया है। यह पहली बार है जब Google, Microsoft और IBM जैसी वैश्विक तकनीकी कंपनियां प्रदेश के इंजीनियरिंग छात्रों को प्लेसमेंट देने के लिए सामने आई हैं। इन कंपनियों ने रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू साइन किए हैं, जिससे छात्रों को देश-दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

रूंगटा यूनिवर्सिटी ने साइन किए 48 नए एमओयू
रूंगटा यूनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की पहल पर 48 नई कंपनियों के साथ प्लेसमेंट को लेकर करार किया गया है। इनमें SAP, Efigo, Kauro Health, Nobody Technology, NAC Tech और Rhinex Technology जैसी उभरती टेक कंपनियां शामिल हैं। पहले से 193 कंपनियों के साथ हुए समझौतों को जोड़ दें, तो अब कुल 211 कंपनियां रूंगटा यूनिवर्सिटी के छात्रों को प्लेसमेंट सपोर्ट देंगी।

गूगल और माइक्रोसॉफ्ट करेंगी प्रतिभा को तराशने का काम
रूंगटा यूनिवर्सिटी और इन दिग्गज कंपनियों के बीच हुए समझौते के मुताबिक, Google, Microsoft और IBM पहले छात्रों को टेक्निकल स्किल्स और इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षित करेंगी। इसके बाद इनके एचआर अधिकारी खुद यूनिवर्सिटी पहुंचकर छात्रों का मूल्यांकन करेंगे और चयन प्रक्रिया पूरी करेंगे। यह छत्तीसगढ़ के तकनीकी शिक्षा क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

टीसीएस ने दिया प्रायोरिटी सेंटर का दर्जा
देश की अग्रणी आईटी कंपनी TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस) ने रूंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को प्रीमियम इंस्टीट्यूट का दर्जा दिया है और इसे प्रायोरिटी सेंटर घोषित किया है। TCS का यह दर्जा मध्य भारत के चुनिंदा संस्थानों को ही मिलता है, जिसमें रूंगटा यूनिवर्सिटी का नाम शामिल होना विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर और इंडस्ट्री से जुड़ाव को दर्शाता है।

मिला 38 लाख का हाईएस्ट पैकेज
रूंगटा ग्रुप के आर-1 कैंपस में हाल ही में हुए प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 2340 छात्रों का चयन हुआ। इनमें से तीन छात्रों को SAP Labs में 38 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर नौकरी का ऑफर मिला है। वहीं, 60 छात्रों को 12 लाख सालाना के पैकेज पर जॉब ऑफर मिला है। इसके अतिरिक्त 2000 से अधिक छात्रों को 6.4 लाख रुपए सालाना के न्यूनतम पैकेज के साथ नियुक्ति मिली है।

छत्तीसगढ़ के छात्रों को अब दुनिया की टॉप कंपनियों में नौकरी का मौका
रूंगटा यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए ये समझौते और लगातार बेहतर होते प्लेसमेंट आंकड़े यह दर्शाते हैं कि अब छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग छात्रों को देश के मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं रहना पड़ेगा। उन्हें अब ग्लोबल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच और मौका दोनों मिलेगा।

Youthwings