कोयला कर्मचारियों ने शुरू कर दी हड़ताल, श्रमिक कानून में बदलाव का हो रहा है विरोध

कोरबा: जिले में कोयला कर्मचारियों ने श्रमिक कानून में बदलाव के विरोध में हड़ताल शुरू कर दी है। इस हड़ताल का सबसे अधिक असर कोयला खदानों में पड़ रहा है, जहां उत्पादन प्रभावित हो गया है ।

श्रमिक संगठनों ने सी एम पी डी आई के निजीकरण और आईपीओ के विरोध में अखिल भारतीय आम हड़ताल का आह्वान किया था। इस हड़ताल को भारत के प्रमुख चार श्रमिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है ।

कोरबा की लगभग सभी खदानों के मुहाने पर श्रमिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी अपनी टीम के साथ मुस्तैद हैं। वे नारेबाजी करते हुए जो मजदूर खदान जाने का प्रयास करते दिखाई देते हैं उन्हें समझाइस देकर मजदूर और राष्ट्रहित में साथ देने का आग्रह कर रहे हैं ।

इस हड़ताल के कारण कोयला उत्पादन पर असर पड़ना निश्चित है। श्रमिक संगठनों ने कहा है कि वे अपनी मांगों के लिए लड़ते रहेंगे और सरकार को अपनी नीतियों में बदलाव करना होगा। उन्होंने कहा कि मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए वे हर संभव कदम उठाएंगे ।

Youthwings