Bijapur IED Blast: माओवादियों के हमले में CRPF के दो जवान घायल, रायपुर रेफर, क्षेत्र में सर्चिंग तेज

Bijapur IED Blast
बीजापुर। Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सोमवार सुबह एक बार फिर माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट किया। इस विस्फोट में सीआरपीएफ 229वीं बटालियन के दो जवान घायल हो गए हैं। घटना आवापल्ली थाना क्षेत्र के तिमापुर–मुरदण्डा मार्ग पर हुई, जहां नक्सलियों ने पहले से ही IED बिछा रखी थी।
जानकारी के मुताबिक, केरिपु (CRPF) 229 बटालियन की टीम रोड सेक्योरिटी ऑपरेशन (RSO) के तहत आवापल्ली–बासागुड़ा मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान जवान जैसे ही तिमापुर–मुरदण्डा मार्ग पर पहुंचे, वहां पहले से दबे IED में जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट की चपेट में आने से दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद तुरंत साथी जवानों ने घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। दोनों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर स्थित हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह हमला पूरी तरह से माओवादियों की सुनियोजित साजिश थी, जिसका मकसद सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाना था। घटना के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और क्षेत्र में सघन सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
CRPF और जिला पुलिस की संयुक्त टीम घटनास्थल के आसपास जंगलों में तलाशी अभियान चला रही है ताकि हमलावर माओवादियों को पकड़ा जा सके या उनकी मौजूदगी को नष्ट किया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे हमलों से निपटने के लिए गश्त और RSO की रणनीति को और सख्त किया जा रहा है।
गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों पर इस तरह के हमले पहले भी होते रहे हैं, लेकिन हाल के दिनों में IED हमलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार इन हमलों को रोकने और माओवादियों के नेटवर्क को तोड़ने के प्रयास में जुटी हैं।