CERT-In की चेतावनी: डार्क वेब पर बिक रहे पासवर्ड, गूगल-एप्पल-फेसबुक और टेलीग्राम यूज़र्स रहें सतर्क

नई दिल्ली : अगर आप गूगल, एप्पल, फेसबुक या टेलीग्राम जैसे लोकप्रिय डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) ने एक नई एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि दुनियाभर में 16 अरब से अधिक पासवर्ड लीक हो चुके हैं, जो अब डार्क वेब पर बिक रहे हैं।
बड़ी साइबर लीक का खुलासा
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हालिया डेटा लीक एक एडवांस्ड इंफोस्टीलर मैलवेयर के जरिए हुआ है, जो यूजर्स के पासवर्ड चुराकर उन्हें डार्क वेब पर बेच रहा है। लीक हुए पासवर्ड्स में गूगल, एप्पल, फेसबुक, टेलीग्राम जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के अकाउंट्स शामिल हैं।
क्या है खतरा?
लीक हुए पासवर्ड्स से आपकी डिजिटल पहचान, बैंक खाते, ईमेल, और सोशल मीडिया अकाउंट्स खतरे में आ सकते हैं। CERT-In ने इसे एक साइबर इमरजेंसी मानते हुए सभी इंटरनेट यूज़र्स को तत्काल जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है।
बचाव के लिए जरूरी सावधानियां:
गूगल, एप्पल, फेसबुक, टेलीग्राम समेत सभी महत्वपूर्ण अकाउंट्स के पासवर्ड तुरंत बदलें।
एक ही पासवर्ड को अलग-अलग साइट्स पर इस्तेमाल न करें।
पासवर्ड में बड़े और छोटे अक्षर, संख्याएं और स्पेशल कैरेक्टर्स जैसे @, #, $ शामिल करें।
उदाहरण: R<@>ghav!231 जैसे यूनिक पासवर्ड बनाएं।
2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) एक्टिव करें
यह सुविधा लॉगिन करते समय एक अतिरिक्त सुरक्षा परत देती है।
किसी भी अनधिकृत व्यक्ति द्वारा आपके अकाउंट में लॉगिन करना लगभग असंभव हो जाता है।
किसी भी अनजान ईमेल और लिंक्स से बचें।