अयोध्या से लौट रहे छत्तीसगढ़ी श्रद्धालुओं की दर्दनाक सड़क हादसा, 3 महिलाओं की मौत, 15 घायल

रायपुर: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार तूफान गाड़ी सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, करीब 20 श्रद्धालु अयोध्या के दर्शन कर छत्तीसगढ़ लौट रहे थे। सुबह लगभग 5 बजे शहडोल के जोरा गांव के पास तूफान गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तूफान गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और सवार लोग इधर-उधर बिखर गए। इस घटना से चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी फैल गई।
घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तुरंत ब्यौहारी अस्पताल पहुंचाया गया। चार घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान गायत्री कंवर (55), मालती पटेल (50) और इंदिरा बाई के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि हादसे की वजह तेज रफ्तार और चालक का वाहन पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।