CG BJP Training Camp: मैनपाट में भाजपा सांसद-विधायकों की पाठशाला शुरू, बैठक में मोबाइल प्रतिबंधित

Chhattisgarh BJP Training Camp
रायपुर/मैनपाट। CG BJP Training Camp: सरगुजा जिले के मैनपाट स्थित तिब्बती कैंप-01 में भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर रविवार से शुरू हो गया है। इस शिविर में पार्टी के सभी सांसद, विधायक और मंत्री शामिल हुए हैं। पहले दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वयं प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया और सभी जनप्रतिनिधियों को दिशा-निर्देश दिए।
इस विशेष प्रशिक्षण शिविर की सबसे खास बात यह रही कि गोपनीयता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। बैठक को पूरी तरह से निजी रखा गया है और सभी जनप्रतिनिधियों के मोबाइल फोन बैठक कक्ष से बाहर ही जमा करा लिए गए हैं। किसी को भी भीतर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। पार्टी का स्पष्ट निर्देश है कि प्रशिक्षण सत्र की बातें बाहर न जाएं और हर प्रतिनिधि गंभीरता से इसमें भाग लें।
कुल 12 सत्रों में चलेगा प्रशिक्षण
भाजपा के इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में कुल 12 सत्र आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन दो सत्र होंगे, जिसमें जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संतोष तावड़े और बी सतीश मार्गदर्शन देंगे।
दूसरे दिन छह सत्र होंगे, जिनमें प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रशिक्षक की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि समापन दिवस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीएल संतोष और शिव प्रकाश जैसे राष्ट्रीय नेता प्रशिक्षण देंगे।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, 800 जवान तैनात
प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो रहे मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायकों की सुरक्षा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, कार्यक्रम स्थल और आसपास की सुरक्षा के लिए तीन एसपी, चार एडिशनल एसपी, कई थाना प्रभारी और 800 से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।
प्रशिक्षण स्थल तक पहुंचने वाले सभी मार्गों पर बेरियर लगाए गए हैं और विशेष सुरक्षा जांच के बाद ही किसी को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। मैनपाट के सभी प्रमुख होटल और रिसॉर्ट पहले से ही बुक हो चुके हैं और रविवार से ही प्रतिनिधियों का पहुंचना शुरू हो गया है।
चुनावी तैयारी और सांगठनिक रणनीति पर होगा मंथन
इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य सांसदों और विधायकों को जनसंघर्ष, सरकारी योजनाओं की जानकारी, और आगामी चुनावी रणनीति पर तैयार करना है। साथ ही स्थानीय मुद्दों को कैसे प्राथमिकता दी जाए और क्षेत्र में जनता से कैसे सीधे जुड़ा जाए, इस पर भी विशेष सत्र रखे गए हैं।
पार्टी नेतृत्व चाहता है कि हर जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में अधिक सक्रिय भूमिका निभाए और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से जमीनी स्तर पर लागू कर सके। इस पाठशाला को भाजपा के आगामी राजनीतिक अभियान की बुनियाद के रूप में देखा जा रहा है।