रायपुर में गरजे खड़गे: बोले- “मोदी झूठों के सरदार हैं, उनकी सरकार दो टांगों पर चल रही है, कभी भी गिर सकती है”

रायपुर: राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज कांग्रेस की ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा का आयोजन भव्य रूप से किया गया, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। भारी बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और आमजनों की उपस्थिति ने जनसभा को ऐतिहासिक बना दिया।

सभा स्थल पर पहुंचते ही खड़गे का गाजे-बाजे और गजमालाओं से जोरदार स्वागत हुआ। खड़गे ने मंच से कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि— “बारिश में भी इतनी बड़ी संख्या में आकर आपने दिखा दिया कि आप पार्टी के लिए मर मिटने को तैयार हैं।”

खड़गे का तीखा प्रहार: “मोदी झूठों के सरदार हैं”

खड़गे ने अपने उद्बोधन में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा— “मोदीजी अपने दम पर सरकार नहीं बना सके, अब दो टांगों पर सरकार चल रही है। अगर ये दोनों (सहयोगी दल) लात मार दें, तो सरकार गिर जाएगी। हमें कुछ और सीटें मिल जातीं तो मोदी को गुजरात वापस भेज देते। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को “झूठों का सरदार” बताते हुए कहा— न 15 लाख आए, न 2 करोड़ नौकरियाँ मिलीं। डबल इंजन सरकार का मतलब है – साथ मिलकर देश को आगे ले जाना, लेकिन यहां मुख्यमंत्री बोल ही नहीं पाते। ऐसी सरकार छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के लिए अपमान है।

“राहुल गांधी को रोकने की साजिश” – खड़गे

खड़गे ने भाजपा पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाते हुए कहा— राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए साजिशें हो रही हैं। ED और IT का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के लोग कभी डरते नहीं हैं, न पहले डरे न अब डरेंगे।”

जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर कांग्रेस का दावा:

खड़गे ने छत्तीसगढ़ की पूर्व भूपेश बघेल सरकार के कामों की तारीफ करते हुए कहा— किसानों के लिए समर्थन मूल्य बढ़ाया, कर्ज माफी की। हाट-बाजार क्लीनिक, स्वामी आत्मानंद स्कूल जैसे मॉडल पेश किए। गौठान योजना, गोबर खरीदी, न्याय योजना जैसे नवाचार किए। फॉरेस्ट प्रोडक्ट पर समर्थन मूल्य दिया। वहीं भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा— “जो जनकल्याणकारी योजनाएं कांग्रेस सरकार ने चलाईं, उन्हें भाजपा ने बंद कर दिया। लेकिन शराब की दुकानें खोल दीं। ये कैसी सरकार है?”

“छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वापसी होगी” – खड़गे का विश्वास

सभा में नारों और उत्साह के बीच खड़गे ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की नसीहत देते हुए कहा— “यह जोश चुनाव में दिखाना, अभी शांत रहो। छत्तीसगढ़ की जनता सच और झूठ में फर्क करना जानती है। 2024 में रायपुर से उठा सामाजिक न्याय का नारा ही भाजपा को जवाब बना।”

‘एक बार भी प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक में नहीं आए’:

बार-बार संसद की सर्वदलीय बैठकों में हमने प्रधानमंत्री को बुलाया, लेकिन एक बार भी वे शामिल नहीं हुए। जब मणिपुर जल रहा था, घर उजड़ रहे थे, तब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां नहीं गए। देश के 50 से अधिक दौरे कर लिए, दुनिया भर की यात्राएं कर लीं, लेकिन मणिपुर के जले हुए घरों तक नहीं पहुंचे। जब राहुल गांधी जैसे विपक्षी नेता वहां जा सकते हैं, तो मोदीजी क्यों नहीं जा सकते? जब हम सवाल उठाते हैं, तो कुछ लोगों को मिर्ची लगती है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक 16 बार कह चुके हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच का झगड़ा उन्होंने सुलझाया, लेकिन इसके बाद भी प्रधानमंत्री मोदी इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए हैं। जब मणिपुर संकट पर बात हो, जब युवाओं को रोजगार नहीं मिले, जब महंगाई और असुरक्षा बढ़े — तब मोदी कहां हैं? हम तो सरकार से लगातार सवाल पूछते रहे हैं और आगे भी पूछते रहेंगे।

 

Youthwings