PLGA बटालियन का 8 लाख का इनामी माओवादी डिप्टी कमांडर मुठभेड़ में ढेर, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

बीजापुर: नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के घने जंगलों में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। PLGA बटालियन नंबर 01 की कंपनी नंबर 02 का डिप्टी कमांडर और ₹08 लाख का इनामी माओवादी सोढ़ी कन्ना एक मुठभेड़ में मारा गया। यह मुठभेड़ बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई, जहां संयुक्त सुरक्षा बलों ने उसे ढेर कर दिया। उसके शव के साथ एक .303 रायफल, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नक्सली दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

लगातार दो दिनों तक जंगल में रुक-रुक कर चली मुठभेड़ :

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र यादव ने जानकारी दी कि उन्हें माओवादी गतिविधियों के संबंध में विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी। इसके आधार पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202, कोबरा 210 और सीआरपीएफ यंग प्लाटून की संयुक्त टीम ने 4 जुलाई 2025 से क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लगातार दो दिनों तक जंगल में रुक-रुक कर मुठभेड़ चली, जिसके बाद शव और हथियार बरामद किए गए।

कौन था सोढ़ी कन्ना?

सोढ़ी कन्ना PLGA बटालियन नंबर 01 की कंपनी नंबर 02 का डिप्टी कमांडर ₹08 लाख का इनामी नक्सली था। जो सीसीएम माड़वी हिडमा का करीबी और बटालियन का स्नाइपर था, टेकलगुड़ियम क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों और धरमारम कैंप पर हमले में शामिल रहा। स्नाइपर क्षमताओं के लिहाज से उसके मारे जाने को माओवादी संगठन के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है।

मुठभेड़ स्थल से बरामद सामग्री:

मुठभेड़ स्थल से एक .303 रायफल और 05 जीवित राउंड, AK-47 मैग्जीन और 59 जीवित राउंड, माओवादी वर्दी (01 जोड़ी), कोडेक्स वायर, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, नक्सली साहित्य, रेडियो, पिट्ठू बैग, दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की गई है।

रणनीतिक बढ़त की ओर सुरक्षा बल:

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 की निर्णायक सफलताओं को जारी रखते हुए, 2025 में भी माओवादियों के खिलाफ अभियान तेज़ गति से जारी हैं। उन्होंने कहा— “पिछले 18 महीनों में अब तक 415 हार्डकोर माओवादी मारे जा चुके हैं। यह संख्या हमारे सुरक्षा बलों की रणनीति, साहस और जनता के समर्थन की गवाही देती है।”

“विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि भीषण वर्षा और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों वाले मानसून के इस चुनौतीपूर्ण दौर में भी सुरक्षा बलों की सक्रियता, सतर्कता और समर्पण में कोई कमी नहीं आई है। फिसलन भरे जंगल पहाड़ी रास्तों और लगातार बदलते मौसम के बीच भी DRG, STF, CoBRA, CRPF, BSF, ITBP, CAF, Bastar Fighters सहित समस्त बल मजबूत मनोयोग से मिशन को अंजाम दे रहे हैं।”

Youthwings