सड़क विवाद से शुरू हुआ सियासी संग्राम अब सोशल मीडिया पर, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सार्वजनिक किया भूपेश बघेल नंबर

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक खराब सड़क से शुरू हुआ मामूली विवाद अब छत्तीसगढ़ की राजनीति में गरमाहट पैदा कर चुका है। यह मामला अब सोशल मीडिया पर तीखी जुबानी जंग में बदल गया है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वर्तमान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आमने-सामने हैं।
विवाद की शुरुआत उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट से हुई। उन्होंने घुसपैठियों की जानकारी देने के लिए एक टोलफ्री नंबर साझा किया। इस पर एक यूज़र ने सवाल किया कि “अगर सड़क खराब हो तो उसकी शिकायत कहां करें?” जवाब में विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मोबाइल नंबर साझा करते हुए लिखा कि “सड़कें तो इन्हीं की देन हैं, वहीं पूछिए।”
विजय शर्मा के इस जवाब से भूपेश बघेल भड़क उठे। उन्होंने उसी पोस्ट पर तीखा पलटवार करते हुए लिखा,
“सड़कों की दुर्गति ठीक करने के लिए आप मेरा नंबर लोगों को बाँट रहे हैं? अगर अपने बूते का नहीं लग रहा है तो छोड़िए उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पद। पूरी भाजपा सरकार को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। जनता को ही संभालना है तो हम देख लेंगे, आप दफ़ा हो जाइए।”
भूपेश बघेल ने शायराना अंदाज में भी तंज कसा,
“कुर्सी है तुम्हारा, ये जनाजा तो नहीं है,
कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते?
कमाल है विजय शर्मा जी!”
इसके जवाब में विजय शर्मा ने सड़क की जिम्मेदारी भूपेश बघेल सरकार और उनके मंत्री मोहम्मद अकबर पर डालते हुए लिखा,
“पाँच साल में मोहम्मद अकबर ने उस सड़क को नहीं बनाया, भूपेश बघेल ने राशि नहीं दी। जिस गड्ढे पर प्रदर्शन कर रहे थे, वो आपका ही बनाया हुआ है। अब बैठिए नहीं, लेट जाइए और मुँह छुपाइए।”
इस विवाद के दौरान ‘घुसपैठियों’ की चर्चा भी राजनीतिक तकरार में शामिल हो गई। अधिकारी घुसपैठियों को नहीं ढूंढ पा रहे, इस तंज पर विजय शर्मा ने जवाब दिया,
“जनभागीदारी बेहद ज़रूरी है। अगर भूपेश बघेल को जानकारी हो तो वे भी दें। लेकिन इटली के चश्मे से घुसपैठिए नहीं दिखते, उसके लिए छत्तीसगढ़ का चश्मा चाहिए।”
कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है
कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जातेकमाल है विजय शर्मा जी!
आपके अधिकारी घुसपैठिए नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं तो आपको जनता के पास जाना पड़ रहा है।
सड़कों की दुर्गति ठीक करने के लिए आप मेरा नंबर लोगों को बांट रहे हैं।
अपने बूते का नहीं लग… pic.twitter.com/4CV00hSOZM
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 5, 2025