कोयला खदान धंसने से तीन मजदूरों की मौत, 5 अब भी फंसे राहत कार्य जारी

रामगढ़, झारखंड |– झारखंड के रामगढ़ जिले से एक भयावह हादसे की खबर सामने आई है। कुजू थाना क्षेत्र के महुआ टुंगरी इलाके में शुक्रवार रात एक अवैध कोयला खदान धंस गई, जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य अभी भी खदान के अंदर मलबे में फंसे हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज बारिश के कारण खदान की जमीन अचानक धंस गई। जिस खदान में यह घटना हुई, वह सीसीएल द्वारा पहले ही बंद की जा चुकी थी, बावजूद इसके वहां अवैध खनन गतिविधियाँ चल रही थीं। हादसे के वक्त कुल 10 मजदूर खदान में काम कर रहे थे।
मृतकों की पहचान और राहत कार्य
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान वकील करमाली, इम्तियाज, और निर्मल मुंडा के रूप में हुई है। घटनास्थल पर बचाव दल, मशीनरी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। रेस्क्यू टीम मलबा हटाकर अंदर फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रही है।
स्थानीय लोगों का आरोप
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि बंद खदानों में लगातार अवैध खनन हो रहा है और प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। इस हादसे ने सुरक्षा उपायों और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।