स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू: मंत्रालय में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न, हर विभाग को सौंपी गई अहम जिम्मेदारियां

रायपुर– छत्तीसगढ़ में इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह हर वर्ष की भांति गरिमापूर्वक और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज मंत्रालय महानदी भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले ने की। बैठक में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन 15 अगस्त को सुबह 9 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर भव्य परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। समारोह को सुव्यवस्थित बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
हर विभाग को सौंपी गई अहम जिम्मेदारियाँ
परेड की तैयारियाँ: परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों का निर्धारण और रिहर्सल की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पुलिस उप महानिरीक्षक को सौंपी गई है, जो पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
सुरक्षा, यातायात और पार्किंग: इन व्यवस्थाओं की ज़िम्मेदारी पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर को सौंपी गई है, ताकि कार्यक्रम स्थल पर कोई व्यवधान न हो।
स्वच्छता और मंच व्यवस्था: कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था और पंडाल निर्माण की जिम्मेदारी रायपुर नगर निगम के आयुक्त द्वारा निभाई जाएगी।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ: स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समन्वय स्कूल शिक्षा विभाग और सांस्कृतिक विभाग मिलकर करेंगे।
जिला और तहसील स्तर पर कार्यक्रम: इन कार्यक्रमों के आयोजन हेतु दिशा-निर्देश शीघ्र ही सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे।
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित:
बैठक में राजस्व विभाग के सचिव अविनाश चंपावत, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, गृह विभाग की सचिव नेहा चंपावत, आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. रवि मित्तल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।