Mahadev Satta App case: जयपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर लाई ईडी, फरार सौरभ आहुजा की तलाश जारी

Mahadev Satta App case

Mahadev Satta App case

रायपुर। Mahadev Satta App case: महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने जयपुर के एक पांच सितारा होटल में दबिश देकर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और उन्हें रायपुर लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी माने जा रहे सौरभ आहुजा ईडी की कार्रवाई से कुछ ही पल पहले फरार हो गया। उसकी तलाश अब तेज कर दी गई है।

करोड़ों की डेस्टिनेशन वेडिंग और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

बताया जा रहा है कि जयपुर के कूकस स्थित फाइव स्टार होटल फेयरमाउंट में सौरभ आहुजा ने 29 जून से 1 जुलाई के बीच शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। करीब 2.5 करोड़ रुपए खर्च कर इस शादी को शाही अंदाज में मनाया गया। सजावट पर ही करीब 1 करोड़ रुपए फूंक दिए गए। पूरी शादी रजवाड़ा थीम पर आधारित थी, जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

विदाई के दिन पहुंची ईडी, आरोपी फरार

शादी समारोह के अंतिम दिन, जब विदाई हो रही थी, उसी वक्त ईडी की टीम होटल पहुंची। लेकिन इससे पहले कि एजेंसी कोई कार्रवाई करती, सौरभ आहुजा मौके से फरार हो गया। हालांकि, उसके तीन करीबी सहयोगियों को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। वहीं, सौरभ की तलाश अभी भी जारी है।

किराए के मकान से करोड़ों की संपत्ति तक का सफर

जानकारी के अनुसार, सौरभ आहुजा और उसका भाई हिमांशु उर्फ हनी पहले भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे। लेकिन महादेव सट्टा एप के जरिए अवैध तरीके से कमाए गए पैसे से उन्होंने वहीं पर एलआईजी 41 मकान खरीदकर उसे तोड़ा और उस पर शानदार कोठी बनवाई। इसके अलावा सौरभ ने CG 07 CG 1819 नंबर की महंगी थार कार भी खरीदी। उनकी लाइफस्टाइल देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि वे कभी एक मामूली किराए के मकान में रहते थे।

पंजाब की युवती से की शादी, परिवार से भी पूछताछ

सौरभ ने अमृतसर की एक युवती से शादी की, जो पहले भिलाई में रहती थी और वहीं से दोनों का परिचय हुआ। शादी में दोनों परिवारों के सदस्य जयपुर पहुंचे थे, जिन्हें ईडी ने वहीं रोक लिया था और पूछताछ भी की। पूछताछ के चलते परिवार वालों की फ्लाइट भी छूट गई।

भिलाई से शादी में शामिल हुए थे 100 लोग

सूत्रों के अनुसार, भिलाई से करीब 100 लोग सौरभ की शादी में शरीक होने जयपुर पहुंचे थे। शादी में शामिल एक व्यक्ति ने बताया कि तीन दिन तक ऐसा लग रहा था मानो किसी राजा की शादी हो रही हो। इनमें कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सौरभ चंद्राकर की दुबई में हुई हाई-प्रोफाइल शादी में भी शामिल हुए थे।

अब आगे क्या?

ईडी को शक है कि सौरभ आहुजा और महादेव सट्टा एप के सरगना सौरभ चंद्राकर के बीच गहरे संपर्क हैं। जयपुर में हुई आलीशान शादी को भी इसी काले धन से जोड़कर देखा जा रहा है। सौरभ आहुजा की फरारी से जांच एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है, लेकिन उसके मोबाइल ट्रैकिंग, सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Youthwings