गाय का दिमाग लेकर पहुंची साइंस टीचर, छात्रों की आपत्ति पर भी नहीं मानी… मचा बवाल

तेलंगाना के विकाराबाद जिले के ZPHS गर्ल्स हाई स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। साइंस पढ़ाने वाली शिक्षिका खसीम बी ने कक्षा में गाय का मस्तिष्क लाकर छात्रों को उसकी संरचना समझाने की कोशिश की, जिससे विवाद खड़ा हो गया। छात्रों की आपत्ति, तस्वीरें वायरल होना और धार्मिक भावनाएं आहत होने के आरोपों ने मामले को तूल दे दिया, जिसके चलते शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मामला यलाल मंडल के इस स्कूल का है, जहां मंगलवार को साइंस टीचर खसीम बी ने 10वीं कक्षा के बच्चों को मस्तिष्क की संरचना समझाने के लिए एक असली गाय का दिमाग क्लास में ले आईं। उनका उद्देश्य शैक्षणिक था, लेकिन कई छात्रों ने इसे लेकर आपत्ति जताई।

तस्वीरें और बच्चों की नाराजगी

खसीम बी ने न सिर्फ दिमाग के साथ कक्षा में पढ़ाया, बल्कि इसके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और कथित रूप से इन्हें स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिया। जब कुछ छात्रों ने इसे अनुचित बताया, तो उन्होंने छात्रों की बातों को नजरअंदाज कर दिया। बाद में अन्य शिक्षकों को जानकारी मिली तो उन्होंने शिक्षिका को फटकार लगाई और तस्वीरें डिलीट करवाईं।

विरोध-प्रदर्शन और धार्मिक भावनाओं का मुद्दा

घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और अन्य संगठनों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि इस कृत्य से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। संगठनों ने शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

जांच के बाद शिक्षिका निलंबित

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले की प्रारंभिक जांच कराई, जिसमें आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। इसके बाद खसीम बी को निलंबित कर दिया गया है। विस्तृत जांच अभी जारी है। मंडल शिक्षा अधिकारी (MEO) ने भी स्कूल का दौरा किया है।

Youthwings