Chhattisgarh Education: छत्तीसगढ़ में शिक्षा को नई उड़ान, बिलासपुर में बनेगी 100 करोड़ की आधुनिक एजुकेशनल सिटी – सीएम साय

Chhattisgarh Education System

Chhattisgarh Education System

रायपुर। Chhattisgarh Education: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है। राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बिलासपुर में आधुनिक एजुकेशनल सिटी की स्थापना की योजना बनाई गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की अनुमानित लागत करीब 100 करोड़ रुपये है, जिसके लिए 13 एकड़ भूमि का चयन नगर निगम बिलासपुर द्वारा किया गया है।

नालंदा परिसर और आधुनिक कोचिंग हब

मुख्यमंत्री साय ने जानकारी दी कि एजुकेशनल सिटी में ‘नालंदा परिसर’ की तर्ज पर एक आधुनिक अध्ययन केंद्र बनाया जाएगा, जहां 500 विद्यार्थी एक साथ फिजिकल और डिजिटल लाइब्रेरी का उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा, तीन बहुमंजिला इमारतों में कुल 48 हॉल सेटअप तैयार किए जाएंगे, जिससे एक साथ 4,800 छात्र-छात्राएं कोचिंग क्लास अटेंड कर सकेंगे।

हॉस्टल, ऑडिटोरियम और खेल सुविधाएं भी शामिल

परियोजना में 700 सीटों वाला ऑडिटोरियम, 1000 विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल, एस्ट्रोटर्फ खेल मैदान, सुंदर गार्डन, और मल्टी-लेवल पार्किंग जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। यह एजुकेशनल सिटी न सिर्फ छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण देगी, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास, स्वास्थ्य और मनोरंजन का भी ध्यान रखेगी।

शीघ्र शुरू होगा निर्माण कार्य

बिलासपुर नगर निगम ने इस परियोजना की कार्यान्वयन योजना तैयार कर ली है और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। सीएम साय ने कहा कि यह एजुकेशनल सिटी राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में नई मिसाल पेश करेगी।

बिलासपुर बनेगा एजुकेशन हब

उल्लेखनीय है कि बिलासपुर पहले से ही राज्य का एक प्रमुख शैक्षणिक केंद्र है। यहां केंद्रीय विश्वविद्यालय, दो विश्वविद्यालय, आठ महाविद्यालय, और लोक सेवा आयोग व व्यापम जैसी संस्थाएं सक्रिय हैं। साथ ही यहां IIT, UPSC और PSC जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले 100 से अधिक कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे हैं, जिनमें 50,000 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

मुख्यमंत्री का विज़न

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा,

“शिक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ का हर छात्र आधुनिक संसाधनों और प्रेरणादायक वातावरण में अपनी क्षमताओं को निखारे। बिलासपुर एजुकेशनल सिटी सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि यह युवाओं के सपनों को पंख देने वाली पहल है। मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले वर्षों में यह प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक परिदृश्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।”

Youthwings