अंबानी और अडानी ने मिलाया हाथ: अब साथ मिलकर बेचेंगे पेट्रोल, डीजल और सीएनजी

नई दिल्ली : देश के दो सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ने एक बार फिर अपने व्यावसायिक हितों को एकसाथ जोड़ते हुए ईंधन क्षेत्र में साझेदारी की है। इस नए करार के तहत दोनों समूह एक-दूसरे के फ्यूल रिटेल नेटवर्क का लाभ उठाते हुए वाहन ईंधन पेट्रोल, डीजल और सीएनजी—की बिक्री को बढ़ावा देंगे।

जियो-बीपी और एटीजीएल के बीच करार:

मुकेश अंबानी का ब्रिटिश ऊर्जा कंपनी BP के साथ संयुक्त उद्यम जियो-बीपी अब अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) के सीएनजी स्टेशनों पर पेट्रोल और डीजल डिस्पेंसर लगाएगा। इसके जवाब में, ATGL—जो कि अदाणी ग्रुप और फ्रांस की TotalEnergies का जॉइंट वेंचर है—जियो-बीपी के पेट्रोल पंपों पर CNG डिस्पेंसर स्थापित करेगा।

फ्यूल नेटवर्क में इंटीग्रेशन:

इस साझेदारी के जरिए दोनों कंपनियां अपने-अपने मौजूदा और भावी ईंधन आउटलेट्स पर एक-दूसरे की ईंधन सेवाओं को शामिल करेंगी। जियो-बीपी के पास भारतभर में 1,972 पेट्रोल पंप हैं, जबकि ATGL के पास 34 भौगोलिक क्षेत्रों में फैले हुए 650 से अधिक CNG स्टेशन हैं।

उपभोक्ताओं को मिलेगा बेहतर ईंधन अनुभव:

जारी संयुक्त बयान में कहा गया है, “यह साझेदारी भारतीय उपभोक्ताओं के लिए वाहन ईंधन खरीदने के अनुभव को और अधिक सुगम, बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाएगी। चयनित ATGL स्टेशनों पर अब जियो-बीपी के हाई परफॉर्मेंस पेट्रोल और डीजल उपलब्ध होंगे, वहीं जियो-बीपी के कुछ आउटलेट्स पर ATGL द्वारा प्रामाणिक CNG आपूर्ति की जाएगी।”

पहले भी कर चुके हैं साझेदारी:

यह दूसरा मौका है जब अंबानी और अडानी ने व्यापारिक सहयोग किया है। इससे पहले मार्च 2023 में, रिलायंस ने मध्यप्रदेश में अदाणी पावर की परियोजना में 26% हिस्सेदारी खरीदी थी। साथ ही, 500 मेगावाट बिजली के उपयोग के लिए एक करार भी हुआ था।

Youthwings