Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission LIVE: अंतरिक्ष में भारत का परचम, शुभांशु शुक्ला 28 घंटे के सफर के बाद पहुंचे स्पेस स्टेशन

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission LIVE

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission LIVE

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission LIVE: भारत के लिए गर्व का पल है! भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने एक नया इतिहास रच दिया है। स्पेसएक्स के मिशन Axiom-4 के तहत, शुभांशु और उनकी टीम का ड्रैगन कैप्सूल करीब 28 घंटे की यात्रा के बाद गुरुवार शाम 4 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंच गया। फिलहाल डॉकिंग प्रक्रिया यानी अंतरिक्ष यान को स्पेस स्टेशन से जोड़ने की प्रक्रिया जारी है।

फ्लोरिडा से हुआ था लॉन्च

इस ऐतिहासिक मिशन की शुरुआत बुधवार, 25 जून को हुई थी, जब स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से लॉन्च किया गया था। शुभांशु शुक्ला के साथ इस मिशन में तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी सवार हैं।

क्या होता है डॉकिंग?

डॉकिंग वह प्रक्रिया होती है, जब अंतरिक्ष यान (ड्रैगन कैप्सूल) सफलतापूर्वक ISS से जुड़ता है, ताकि उसमें सवार यात्री स्पेस स्टेशन में प्रवेश कर सकें। 26 जून को शाम 4:30 बजे यह प्रक्रिया पूरी होनी है।

मिशन का अगला पड़ाव: विज्ञान और अनुसंधान

Axiom-4 मिशन के तहत चारों अंतरिक्ष यात्री लगभग 14 दिन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर रुकेंगे। इस दौरान वे 60 से ज्यादा वैज्ञानिक और तकनीकी प्रयोग करेंगे। यह Axiom स्पेस मिशन का अब तक का सबसे बड़ा अनुसंधान कार्यक्रम माना जा रहा है।

भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण

शुभांशु शुक्ला का यह सफर सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि भारत के लिए वैज्ञानिक क्षमता, अंतरिक्ष शोध और वैश्विक अंतरिक्ष मिशनों में भागीदारी का प्रतीक बन गया है। यह पहली बार है जब कोई भारतीय यात्री निजी स्पेस मिशन के जरिए इतने बड़े स्तर पर अंतरराष्ट्रीय अभियान में शामिल हुआ है।

अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले 14 दिनों में शुभांशु और उनकी टीम कौन-कौन से महत्वपूर्ण प्रयोग करते हैं और विश्व को अंतरिक्ष विज्ञान में क्या नया योगदान देते हैं।

Youthwings