Chhattisgarh Naxal Encounter: नारायणपुर के अबूझमाड़ में मुठभेड़, दो महिला नक्सली ढेर, इंसास राइफल बरामद

Chhattisgarh Naxal Encounter
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही एक इंसास राइफल और नक्सली सामग्री भी जब्त की गई है।
माड़ डिवीजन के बड़े नक्सली कैडर की मिली थी सूचना
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के माड़ डिवीजन से जुड़े बड़े कैडर की मौजूदगी की इनपुट पर सुरक्षाबलों ने अबूझमाड़ क्षेत्र में ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में डीआरजी नारायणपुर, कोंडागांव और एसटीएफ की संयुक्त टीम शामिल रही।
जंगलों में चल रहा सर्च ऑपरेशन
मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। सुरक्षाबलों को अंदेशा है कि इलाके में और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं। इलाके को चारों ओर से घेरकर जंगलों में गहन तलाशी ली जा रही है।
ऑपरेशन की अहमियत
अबूझमाड़ क्षेत्र नक्सलियों का पारंपरिक गढ़ माना जाता है। यहां नक्सली अक्सर बड़ी रणनीतियों को अंजाम देने के लिए डेरा डालते हैं। ऐसे में इस मुठभेड़ को सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से जो हथियार और सामग्री मिली है, उससे यह संकेत मिलता है कि मारे गए नक्सली संगठन के सक्रिय और प्रशिक्षित सदस्य थे। बरामद महिला नक्सलियों की पहचान और उनके संगठन में भूमिका की जांच की जा रही है।
आगे की कार्रवाई
फिलहाल पूरे इलाके में अलर्ट जारी है और ऑपरेशन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां बरामद शवों की पहचान करने और अन्य नक्सलियों की तलाश में जुटी हुई हैं।