रायपुर सूटकेस मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा, जमीन सौदे को लेकर की गई थी हत्या

रायपुर। राजधानी रायपुर को हिला देने वाले सूटकेस मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि इस वारदात की जड़ें जमीन सौदे में छिपी थीं। मृतक किशोर पैकरा की हत्या जमीन की रकम को लेकर हुई धोखाधड़ी और विवाद के चलते की गई। इस मामले में आरोपी वकील अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लाया जा रहा है।

50 लाख की डील, दिए सिर्फ 30 लाख!

सूत्रों के मुताबिक किशोर पैकरा, जो हांडीपारा के एचएमटी चौक का निवासी था और शारीरिक रूप से अक्षम था, ने मोहदी गांव की अपनी जमीन 50 लाख रुपये में बेची थी। इस सौदे को आरोपी वकील अंकित उपाध्याय ने कराया था। लेकिन किशोर को केवल 30 लाख रुपये ही दिए गए। जब उसे ठगी का शक हुआ और उसने बाकी 10 लाख की मांग की, तो आरोपी दंपति ने उसकी हत्या की साजिश रची।

गला रेतकर हत्या, फिर सूटकेस में शव पैक कर ट्रंक में डाला

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने पहले किशोर का गला रेतकर उसकी हत्या की, फिर शव को लाल रंग के सूटकेस में डालकर सीमेंट से पैक किया और एक स्टील ट्रंक में रखकर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के सुनसान इलाके में फेंक दिया। ट्रंक पर मौजूद ‘हब्बू भाई’ नाम की मार्किंग और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की।

दिल्ली से गिरफ्तार, आज रायपुर लाया जाएगा दंपति

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वकील और उसकी पत्नी दिल्ली भाग गए थे। रायपुर पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आज शाम की फ्लाइट से उन्हें रायपुर लाया जा रहा है। पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है।

प्रॉपर्टी डीलरों की भूमिका भी जांच के घेरे में

इस मामले में दो प्रॉपर्टी डीलरों को भी हिरासत में लिया गया है। उनसे सौदे और साजिश से जुड़े पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि यह हत्या एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी, जिसमें और लोग भी शामिल हो सकते हैं।

Youthwings